Kiara Advani Lust Stories: इसमें कोई दो राय नहीं है कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड की एक टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. बेशक फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए दर्शक दिल खोलकर एक्ट्रेस की तारीफ करते हैं, लेकिन जब कियारा आडवाणी ने करण जौहर की ‘लस्ट स्टोरीज’ (Lust Stories) में ऑर्गेज्म वाला बोल्ड सीन दिया था, उस वक्त वो खासा सुर्खियों में आ गई थीं. इतना ही नहीं, जब उनकी ‘लस्ट स्टोरीज’ को बॉलीवुड की दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की फैमिली ने देखा तो वो नाराज़ हो गई. आखिर लता जी की फैमिली क्यों नाराज़ हो गई थी, आइए जानते हैं पूरा माजरा.
नेटफ्लिक्स पर साल 2018 में रिलीज़ हुई ‘लस्ट स्टोरीज’ में कियारा आडवाणी ने कुछ ऐसे बोल्ड सीन्स दिए थे, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल, उस सीन में दिखाया गया था कि ऑर्गेज्म के लिए कियारा एक डिवाइस का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन यह सब उस समय होता है, जब उनके परिवार के लोग घर पर मौजूद होते हैं. इस सीन के दौरान बैकग्राउंड में ‘कभी खुशी कभी गम’ का टाइटल सॉन्ग चल रहा था.
आपको बता दें कि इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग ‘कभी खुशी कभी गम’ को लता मंगेशकर ने गाया था, लेकिन जब इस गाने को उस सीन के दौरान चलाया गया तो इसे देखकर लता जी के परिवार वाले नाराज़ हो गए. उनकी फैमिली के एक सदस्य ने एक इंटरव्यू में नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए सवाल किया था कि उस सीन में लता दीदी के भजन जैसे गाने को क्यों इस्तेमाल किया गया.
इंटरव्यू में उनकी फैमिली के उस सदस्य ने कहा था कि जब लता ने इस गाने को रिकॉर्ड किया था, तब करण जौहर ने कहा था कि यह उनके लिए एक सपने के साकार होने जैसा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने इस सीन के बैकग्राउंड में चल रहे गाने को लेकर लता दीदी को कुछ नहीं बताया है, क्योंकि इस उम्र में उन्हें इस तरह की बातें बताना सही नहीं है. गौरतलब है कि 6 फरवरी 2022 को लता दीदी का निधन हो गया था.