सारा अली खान ने जब स्कूल में की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस पर भड़क गए थे प्रिंसिपल

Sara Ali Khan: सारा अली खान बॉलीवुड की एक ऐसी स्टार किड हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी दमदार अदायगी, खूबसूरती और चुलबुले अंदाज़ से लाखों दर्शकों का दिल जीता है. अपने हर किरदार को शिद्दत से निभाने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) रियल लाइफ में काफी चुलबुली और मस्तीखोर किस्म की इंसान हैं. स्कूल के दिनों में भी वो अपनी शरारतों के लिए मशहूर हुआ करती थीं. एक बार तो उन्होंने स्कूल में ऐसी शरारत कर दी थी, जिसे देख स्कूल के प्रिंसिपल भड़क गए थे और सारा सस्पेंड होते-होते बची थीं. आइए जानते हैं एक्ट्रेस के स्कूली दिनों से जुड़ा यह मज़ेदार किस्सा.

सारा अली खान (Image Credits: Instagram)

फिल्मों में अपने किरदार को खूबसूरती से पेश करने वाली सारा अली खान की सादगी और उनके चुलबुले अंदाज़ पर उनके चाहने वाले फिदा हैं. सारा भी अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए फैन्स को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं. सारा ने एक इंटरव्यू में अपने स्कूली दिनों के एक किस्से को याद करते हुए बताया कि वो अपनी एक हरकत के चलते स्कूल से सस्पेंड होते-होते बची थीं.

सारा अली खान (Image Credits: Instagram)

सारा की मानें तो उन्होंने स्कूल में एक बार प्रैंक किया था, जो उनके लिए काफी भारी पड़ गया था. उन्होंने उस किस्से का ज़िक्र करते हुए बताया था कि एक बार उन्होंने क्लास में लगे पंखे पर ढेर सारा गोंद रख दिया था और जब पंखे को चालू किया गया तो उस पर रखा पूरा गोंद क्लास में फैल गया था.

सारा अली खान (Image Credits: Instagram)

सारा के इस प्रैंक से स्कूल के प्रिंसिपल भड़क गए थे और एक्ट्रेस को खूब डांट लगाई थी. इतना ही नहीं उनकी इस हरकत से प्रिंसिपल इस कदर नाराज़ हो गए थे कि उन्होंने एक्ट्रेस को स्कूल से सस्पेंड करने तक की चेतावनी दे दी थी. हालांकि उन्होंने सारा को दोबारा इस तरह की हरकत न करने की हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया था.

सारा अली खान (Image Credits: Instagram)

सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाड़ली के करियर की बात करें तो सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नज़र आए थे और दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद भी किया गया था. इसके बाद सारा ने कई फिल्मों में दमदार अभिनय किया और दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *