रणवीर सिंह से लेकर करीना कपूर खान तक, जानें बॉलीवुड के इन सितारों को है किस बात का मलाल

बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में काम करने वाले कई सितारों ने अपने दमदार किरदारों से दर्शकों के दिलों को जीता है और सालों से इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए हुए हैं. अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने वाले कई सेलेब्स (Bollywood Celebs) ने अपने करियर में कुछ न कुछ ऐसा किया है, जिसे लेकर उन्हें पछतावा भी होता है. जी हां, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तक, इंडस्ट्री के कई सेलेब्स अपने किसी न किसी काम को लेकर आज भी पछताते हैं. आए विस्तार से जानते हैं.

करीना कपूर

करीना कपूर (Image Credits: Instagram)

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान को अपनी लाइफ में इस बात का पछतावा है कि उन्होंने फिल्मों में बहुत जल्दी एंट्री कर ली थी. फिल्मों में जल्दी आने की वजह से वो अपनी कॉलेज लाइफ को एन्जॉय नहीं कर पाईं.

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह (Image Credits: Instagram)

ग्लैमर इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार रणवीर सिंह को भी आज तक एक बात का पछतावा है और वो यह है कि वो फिल्म कमीने में एक्टिंग नहीं कर पाए.

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा (Image Credits: Instagram)

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना परचम लहराने वाले देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें आज भी एक बात को लेकर पछतावा होता है. एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें इस बात का पछतावा है कि अपने करियर के शुरुआत में उन्होंने फेयरनेस क्रीम के ऐड में काम किया था.

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर (Image Credits: Instagram)

बॉलीवुड के कबीर सिंह शाहिद कपूर को अगर किसी बात का पछतावा है तो वो यह है कि उनकी दिली ख्वाहिश थी कि वो फिल्म रंग दे बसंती में आमिर खान की जगह काम करें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. जी हां, एक्टर को आज भी इस बात का मलाल है कि वो इस फिल्म में काम नहीं कर पाए.

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना (Image Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने आमिर खान के साथ फिल्म मेला में काम किया था, जिसे लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन उन्हें इस बात का पछतावा है कि इस फिल्म में काम करने के बाद से उन पर खराब एक्ट्रेस का टैग लग गया.

शाहरुख खान

शाहरुख खान (Image Credits: Instagram)

बादशा शाहरुख खान लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करते हैं और फैन्स भी उनके दीदार को बेताब रहते हैं. हालांकि शाहरुख खान को आज भी इस बात को लेकर पछतावा होता है कि वो अपने पैरेंट्स के प्रति अपना प्यार ज़ाहिर नहीं कर पाए.