Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस आधुनिक दौर में कई लोगों अपने स्टंट (Stunt) से दूसरों को हैरान कर देते हैं. आपने सड़क पर कार चलाते समय या बाइक चलाते समय किसी न किसी को स्टंट करते हुए देखा ही होगा? बेशक ऐसा करना किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन क्या आपने किसी चूहे (Rat) को स्कूटर पर सवार होकर शाही अंदाज में सवारी के दौरान स्टंट करते हुए देखा है? सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले मूषकराज की शाही स्कूटर सवारी का वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें स्कूटर पर सवार चूहा गजब का स्टंट दिखाते हुए अपने स्वैग से हर किसी का दिल जीत लेता है. यह वीडियो यकीनन आपका भी दिल जीत सकता है और आप इसे देखने के बाद मुस्कुराने से खुद को नहीं रोक सकेंगे.
मूषकराज की शाही स्कूटर सवारी से जुड़े इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इस पर लोगों ने मजेदार अंदाज में अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई. एक यूजर ने लिखा है- और वो ऐसा कैसे कर पाता है, जबकि दूसरे ने तारीफ करते हुए लिखा- वाह, ये तो अद्भुत है, उधर तीसरे यूजर ने लिखा- अरे वाह, वह एक पहिया भी चलाना जानता है.
मूषकराज की स्कूटर सवारी
लोगों का दिल जीत रहे इस मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से मूषकराज शाही अंदाज में स्कूटर पर सवार होकर सैर के लिए निकलते हैं. चूहा पहले स्कूटर के आगे वाले पहिए को उठाकर राइडिंग करता है, फिर पहिए को नीचे करके आराम से स्कूटर चलाता है. इस दौरान चूहा अपना स्वैग दिखाते हुए जबरदस्त अंदाज में स्टंट भी करता है. हालांकि गौर से देखने पर पता चलता है कि इस बैटरी वाले स्कूटर को कोई रिमोट से कंट्रोल कर रहा है, लेकिन ऐसे देखने पर लगता है कि चूहा स्कूटर चलाकर स्टंट कर रहा है.