शाहरुख खान से लेकर ऐश्वर्या राय तक, जब फिल्मों की शूटिंग के दौरान हादसे के शिकार हुए ये सितारे

बॉलीवुड के कई सितारे अपने फिल्मों के एक्शन सीन्स खुद ही करते हैं, लेकिन कई बार उनके लिए ऐसा करना जोखिम भरा भी साबित होता है. दरअसल, फिल्मों की शूटिंग के दौरान कभी-कभी सितारों के साथ कोई न कोई हादसा हो जाता है, जिसके चलते वो जख्मी भी हो जाते हैं. कुछ समय पहले यूएस के लॉस एंजिलिस में शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के किंग खान के साथ एक्सीडेंट हो गय़ा, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. जी हां, शाहरुख खान से लेकर ऐश्वर्या राय तक, आइए एक नज़र डालते हैं फिल्मों की शूटिंग के दौरान हादसे के शिकार होने वाले सितारों पर…

शाहरुख खान

शाहरुख खान (Image Credits: Instagram)

बॉलीवुड के किंग खान हाल ही में अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए लॉस एंजिलिस पहुंचे थे, जहां उनका एक्सीडेंट हो गया और उनकी नाक पर चोट लग गई. इस हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके नाक की छोटी सी सर्जरी की गई. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह से लेकर करीना कपूर खान तक, जानें बॉलीवुड के इन सितारों को है किस बात का मलाल

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन (Image Credits: Instagram)

पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो जब फिल्म खाकी की शूटिंग कर रही थीं, तब वो एक जीप से टकरा गई थीं और इस हादसे में उन्हें काफी चोट लग गई थी.

सैफ अली खान

सैफ अली खान (Image Credits: Instagram)

वैसे तो सैफ अली खान ने अपनी कई फिल्मों में जमकर एक्शन किए हैं, लेकिन जब वो फिल्म क्या कहना की शूटिंग कर रहे थे, तब उनरे साथ हादसा हो गया था. दरअसल, पत्थर से टकराने की वजह से उनके सिर पर काफी चोट लग गई थी और डॉक्टरों को करीब 100 टाकें लगाने पड़े थे.

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम (Image Credits: Instagram)

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार हैं, जो फिल्मों में खुद ही स्टंट करते हैं और वो भी सेट पर हादसे के शिकार हो चुके हैं. बताया जाता है कि फिल्म शूटआउट एक लोखंडवाला के एक सीन की शूटिंग के दौरान जॉन के गले को छूकर गोली निकल जाती है, लेकिन गनीमत रही कि एक्टर बाल-बाल बच गए.

अमिताभ बच्चन  

अमिताभ बच्चन (Image Credits: Instagram)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान बिग बी हादसे के शिकार हो गए थे. दरअसल, एक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान बिग बी को काफी चोट लग गई थी, जिसके चलते उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी और कई दिनों तक अस्पताल में उनका इलाज चला था. यह भी पढ़ें: दौलत और शोहरत के मामले में अलग चमक रखती हैं तमन्ना भाटिया, जानें कितनी है एक्ट्रेस की कुल संपत्ति

नरगिस दत्त

नरगिस दत्त (Image Credits: Instagram)

हिंदी सिनेमा की दिवंगत दिग्गज अदाकार नरगिस दत्त जब फिल्म मदर इंडिया की शूटिंग कर रही थीं तो सेट पर हुए हादसे में बाल-बाल बच गई थीं. बताया जाता है कि एक बार सेट पर आग लग गई, जिसमें नरगिस फंस गई थी और सुनील दत्त ने रियल लाइफ हीरो की तरह आग में कूदकर उनकी जान बचाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *