Viral Video: रास्ते से गुजर रहे लोगों से टैक्स वसूलने लगा हाथी, खाने की चीजें लेने के बाद बढ़ने दिया आगे

Elephant Collects Taxes: आमतौर पर किसी वाहन से सड़क के रास्ते सफर करने के दौरान टोल टैक्स (Toll Tax) भरना पड़ता है, तभी वाहन को आगे जाने की इजाजत मिलती है. वाहनों के लिए टोल टैक्स वसूलने की बात तो समझ आती है, लेकिन क्या आपने कभी किसी हाथी (Elephant) को टोल अधिकारी की तरह टोल टैक्स वसूलते देखा है? दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें गजराज रास्ते से गुजर रहे लोगों से टोल टैक्स वसूलते हुए नजर आ रहे हैं. हाथी सड़क से गुजर रहे उन लोगों से एक-एक कर पहले खाने की चीजें लेता है, फिर उन्हें आगे बढ़ने देता है. वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि हाथी टोल अधिकारी बन गया है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @itsme_urstruly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हाथी कर वसूल रहा है. शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इसे अब तक 254k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपनी सूंड का इस्तेमाल कैसे करें? इस कला को सीखने की कोशिश करते नन्हे हाथी का वीडियो हुआ वायरल

टोल वसूलता हाथी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी अपनी सूंड में घास पकड़े हुए सड़क पर चल रहा होता है, तभी वो सामने से चार लोगों को आते हुए देखता है और वो अपनी सूंड से उस घास को जमीन पर गिरा देता है. एक टोल अधिकारी की तरह हाथी एक-एक कर उन सभी लोगों से खाने की चीजें वसूलने लगता है. जब सभी से वो खाने की चीजें ले लेता है, तब उन्हें आगे बढ़ने देता है. खाने की चीजों को खाने के बाद हाथी जमीन पर पड़े घास को फिर से उठा लेता है और वहां से चलते बनता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *