आराम फरमाते बब्बर शेर से सियार ने ले लिए मजे, Viral Video देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

Jackal Mess With Lion Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि पूरे जंगल में बब्बर शेर (Lion) की हुकूमत चलती है और उसकी एक दहाड़ से अन्य जानवर कांपने लगते हैं, इसलिए उसे ‘जंगल का राजा’ (King of Forest) कहा जाता है. खूंखार शिकारी शेर अपने शिकार को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार देता है, जिसकी वजह से जंगल के जानवर उसके सामने आने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. शेर की दहाड़ सुनकर ही जंगल के अन्य जानवर यहां-वहां छिपने पर मजबूर हो जाते हैं, ऐसे में क्या कल्पना की जा सकती है कि कोई जानवर बब्बर शेर से मजे ले ले. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर बब्बर शेर का एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक सियार (Jackal) आराम फरमा रहे शेर से मजे लेकर फरार हो जाता है. इस नजारे को देखने के बाद आप यकीनन हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

इस मजेदार वीडियो को @AMAZlNGNATURE नामक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- सियार शेर से खिलवाड़ कर रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जबरदस्त छलांग लगाकर घोड़े की पीठ पर सवार हुई बकरी, Viral Video देख आप भी करेंगे उसकी सराहना

सियार ने लिए शेर से मजे

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरी-भरी घास पर लेटकर बब्बर शेर आराम फरमा रहा होता है. शेर को सोता देख उसके पास एक सियार पहुंचता है. जानवर धीरे-धीरे शेर के करीब आता है और अचानक से उसकी पूंछ को खींचकर वहां से भाग निकलता है. सियार की इस हरकत से शेर झट से जाग जाता है, लेकिन उसके पीछे भागने के बजाय वो उसे चुपचाप देखता रहता है. शेर के साथ सियार की यह हरकत लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *