Tiger Viral Video: समय-समय पर देशभर में स्वच्छता (Cleanliness) के महत्व से लोगों को रूबरू कराने के लिए स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign) चलाए जाते हैं और लोगों से पर्यावरण को साफ रखने में अपना योगदान देने की अपील की जाती है. एक तरफ जहां कई लोग इसकी अहमियत को समझते हुए स्वच्छता बनाए रखने में अपना सहयोग देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो सब जानते हुए भी गंदगी फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. आसपास या पब्लिक प्लेस पर कचरा फेंकने वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ लोग तो इससे भी दो कदम आगे बढ़ते हुए जंगल में गंदगी फैलाने से पीछे नहीं हटते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बाघ (Tiger) का वीडियो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें वो पानी में गिरी प्लास्टिक की बोतल (Plastic Bottle) को हटाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहा है.
इंसानों द्वारा फैलाई गई गंदगी को साफ करते बाघ के इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने एक्स अकाउंट @susantananda3 से शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन के जरिए बताया है कि जंगली जानवर (अ)सभ्यों का कचरा क्यों साफ करें, कृपया जंगल में प्लास्टिक और स्टायरोफोम ले जाना बंद करें. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 9,224 व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: आराम फरमाते बब्बर शेर से सियार ने ले लिए मजे, Viral Video देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप
इंसानों को स्वच्छता का संदेश देता बाघ
Why should the wild clean the garbage of the (un)civilised 😞😞
— Susanta Nanda (@susantananda3) February 14, 2024
Please stop carrying plastics & styrofoams into the wilderness🙏
(Credit it the clip) pic.twitter.com/fSTekEYe5f
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. बाघ को सफाई करते देख एक यूजर ने लिखा है- हास्यास्पद… पर्यटकों को सख्ती से कहा जाना चाहिए कि वे जंगल के अंदर कबाड़ न फेंके… जगंल के अंदर जाने की दरें दोगुनी की जानी चाहिए, ताकि गुणवत्ता और मानक बने रहें. दूसरे यूजर ने लिखा है- रिजर्व फॉरेस्ट में किसी को भी प्लास्टिक ले जाने की इजाजत नहीं देनी चाहिए.
जंगल के बेजुबान जानवर द्वारा इंसानों को सीख देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी में प्लास्टिक की बोतल गिरी हुई है, जिसे किसी इंसान ने फेंका है. बाघ की नजर जब उस बोतल पर पड़ती है तो वो उसे पानी से उठा लेता है और उसे लेकर वहां से जाने लगता है. बाघ पानी में फेंके गए इस कूड़े को उठाकर लोगों को संदेश दे रहा है कि जब जानवर स्वच्छता की अहमियत समझ सकते हैं तो इंसान क्यों नहीं समझते.