Leopard Attack Viral Video: जंगल, जंगली जानवरों (Wild Animals) का आवास माना जाता है, जबकि इंसान रियायशी इलाकों में रहते हैं. जंगली जानवर जहां इंसानों से दूर रहना पसंद करते हैं तो वहीं इंसान भी उनके करीब न जाने में ही अपनी भलाई समझते हैं. हालांकि कई बार जानवरों और इंसानों का आमना-सामना भी हो जाता है, जिसमें जानवर इंसानों पर हावी होते दिखते हैं, लेकिन कभी-कभी जानवर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में दाखिल होकर अपना आतंक भी मचाने लगते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल से गुजरने वाली सड़क पर एक शख्स साइकिल चलाकर जा रहा होता है कि अचानक झाड़ियों से निकलकर एक खूंखार तेंदुआ (Leopard) उस पर हमला कर देता है.
साइकिल सवार पर तेंदुए के हमले का रोंगटे खड़े करने वाले इस वीडियो को @crazyclipsonly नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है- तेंदुए ने एक साइकिल सवार पर हमला कर दिया. शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 9.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसे बार-बार देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें: आराम फरमाते बब्बर शेर से सियार ने ले लिए मजे, Viral Video देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप
तेंदुए ने किया साइकिल सवार पर अटैक
Leopard attacks a cyclist pic.twitter.com/BNMlJmJoY7
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) February 22, 2024
सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ आकर्षित कर रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के पास से होकर गुजरने वाली सड़क पर एक शख्स साइकिल चलाते हुए जा रहा है. शख्स अपनी धुन में साइकिल चला रहा होता है, तभी अचानक झाड़ियों से एक तेंदुआ बाहर आता है और झपट्टा मारकर उस पर हमला कर देता है. तेंदुए के हमले में शख्स साइकिल समेत गिर जाता है, लेकिन यहां गनीमत तो यह रही कि वो सही सलामत बच गया, जबकि हमला करने वाला तेंदुआ अगले ही पल वापस जंगल की तरफ भाग गया.