बर्फ की सफेद चादर पर लुढ़क-लुढ़क कर मस्ती करता दिखा क्यूट पांडा, VIDEO देख खुश हो जाएगा दिल

Panda Rolling on Snow Viral Video: चीन के मूल निवासी कहे जाने वाले पांडा दुनिया के अधिकांश हिस्सों में पाए जाते हैं. भालू की तरह दिखने वाले पांडा आलसी और मनमौजी किस्म के जानवर होते हैं, लेकिन इनकी हरकतें काफी क्यूट होती है, जो लोगों का दिल जीत लेती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर पांडा (Panda) से जुड़े कई मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें कभी उन्हें खेलते हुए, पार्टी करते हुए, खाते हुए या फिर सोते हुए देखा जा सकता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर पांडा से जुड़ा एक मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पांडा बर्फ (Snow) पर लोटपोट होकर मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान उसकी क्यूटनेस देखते ही बनती है और इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.

इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बर्फ में खुश होकर लोटते पांडा को देखने से बेहतर कुछ नहीं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 676.8k व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे बार-बार रिप्ले करके देखना पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: क्यूट बेबी पांडा की छींक से बुरी तरह घबराई उसकी मां, वीडियो में देखें कैसे डर के मारे उछल पड़ी

बर्फ पर मस्ती करता क्यूट पांडा

करीब 18 सेकेंड के इस वीडियो में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है और पांडा पूरी तरह से मस्ती करने के मिजाज में दिखाई दे रहा है. पांडा बर्फ पर लुढ़क-लुढ़क कर खेल रहा है और उस पर उलट-पलटकर मस्ती कर रहा है. बर्फ पर मजे से मस्ती करते हुए इस क्यूट जानवर को देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *