Lion and Lioness Viral Video: जंगल की दुनिया में शेर (Lion) की हुकूमत चलती है, इसलिए उसे जंगल का राजा कहा जाता है, जबकि शेरनी (Lioness) जंगल की रानी कहलाती है. शेर की तरह शेरनी की भी दहाड़ सुनकर पूरा जंगल कांपने लगता है, इसलिए दूसरे जानवर उनके करीब जाने से घबराते हैं. हालांकि जिस तरह से पति अपनी पत्नी से खौफ खाता है, उसी तरह से शेर भी अपनी शेरनी के सामने भिगी बिल्ली बन जाता है. इसका उदाहरण पेश करने वाला एक जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सड़क पर लेटकर आराम से सो रही शेरनी को देख उसके साथी शेर को शरारत सूझती है और वो उसके करीब जाकर उसे छेड़ देता है. शेर की इस हरकत से शेरनी को गुस्सा आ जाता है और वो जोर से दहाड़ते हुए उठती है, जिससे शेर घबराते हुए पीछे की ओर हट जाता है.
शेर और शेरनी के इस मजेदार वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- उसने ऐसा क्यों किया? आपको बता दें कि शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में शेरनी जिस तरह से शेर को सबक सिखाती है, वो देखने लायक है. यह भी पढ़ें: आराम फरमाते बब्बर शेर से सियार ने ले लिए मजे, Viral Video देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप
शेरनी की दहाड़ से घबराया शेर
Why did he do that? 😂😂 pic.twitter.com/SrNOHcJ4HE
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 2, 2024
करीब 20 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेरनी आराम से सड़क पर लेटकर सो रही होती है, तभी पीछे से एक शेर आता है और शेरनी को देख उसे शरारत सूझती है. शेर दबे पांव शेरनी की तरफ बढ़ता है और उसके करीब जाकर उसे छेड़ देता है. शेर की इस हरकत से शेरनी को गुस्सा आ जाता है और वो शेर की तरफ पलटकर तेजी से दहाड़ने लगती है. शेरनी के आक्रोश को देख शेर डर के मारे पीछे की तरफ हट जाता है.