Duck Attacks on Man: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है, यहां कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल होता है. वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर तमाम तरह के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, लेकिन पशु-पक्षियों से प्रेम करने वाले लोग उनसे जुड़े वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं. कई बार इंसानों और जानवरों के बीच अटूट प्रेम देखकर दिल खुश हो जाता है तो वहीं कई बार उनके बीच लड़ाई देखकर हैरानी भी होती है. वैसे तो जानवर बेवजह किसी को परेशान नहीं करते हैं, लेकिन अगर उन्हें किसी पर गुस्सा आ जाए तो फिर वो उसे इतनी आसानी से छोड़ते भी नहीं हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक गुस्साई बत्तख (Duck) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शख्स पर हमला करके पल भर में उसकी सारी हेकड़ी निकाल देती है.
इस मजेदार वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- मैं अपनी हंसी नहीं रोक सकता. शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Duck Video: यह बत्तख है या कोई मॉडल? ग्रुप के साथ चलते समय किया ऐसा रैंप वॉक कि फिदा हो गए लोग
बत्तख ने शख्स पर किया हमला
I can't stop laughing 😂😂 pic.twitter.com/4cZmGmNs4U
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 8, 2024
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स थैली में कोई सामान लेकर रखने जा रहा होता है, तभी उसके पीछे एक बत्तख दौड़ते हुए आती है. देखते ही देखते गुस्साई बत्तख उस पर हमला कर देती है. बत्तख के हमले से शख्स बुरी तरह से घबरा जाता है और यहां-वहां भागने लगता है, लेकिन बत्तख रुकने का नाम नहीं लेती है और उस पर हमला जारी रखती है. जिस तरह से बत्तख उसकी हेकड़ी निकालती है, उसे देखकर आप भी यकीनन अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.