Dog And Cat Viral Video: एनिमल लवर्स (Animal Lovers) अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों से जुड़े वीडियो देखना पसंद करते हैं. ऐसे लोग अपने घर में कुत्ते (Dogs), बिल्ली (Cat) जैसे जानवरों को पालते हैं और उन्हें अपने फैमिली मेंबर की तरह प्यार करते हैं. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर जानवरों से जुड़े क्यूट और दिल जीत लेने वाले वीडियो भी वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इनमें भी इंसानों की तरह मदद, दोस्ती और इंसानियत की भावना देखने को मिलती है. इसका उदाहरण पेश करने वाला एक मनमोहक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें पानी के भीतर फंसी एक बिल्ली की मदद के लिए कुत्ता न सिर्फ आगे आता है, बल्कि उसे पानी से बाहर निकालकर दोस्ती और इंसानियत की मिसाल भी पेश करता है.
दिल जीत लेने वाले इस मनमोहक वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है- यह सबसे अच्छी चीज है, जो आप आज देखेंगे. आपको बता दें कि शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 6.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: बर्फ की सफेद चादर पर लुढ़क-लुढ़क कर मस्ती करता दिखा क्यूट पांडा, VIDEO देख खुश हो जाएगा दिल
कुत्ते ने की बिल्ली की मदद
This is the best thing you'll see today!! pic.twitter.com/J0wjzRaHXC
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) April 20, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो में पानी के बीच एक पत्थर पर खड़ी छोटी सी बिल्ली दिखाई देती है, जो पानी में चलकर किनारे तक आने में घबरा रही है. ऐसे में बिल्ली की मदद करने के लिए कुत्ता पहुंचता है, जो एक लकड़ी की तख्ती लाकर बिल्ली के सामने ऐसे रखता है, जैसे वो जमीन से बिल्ली तक एक पुल का काम कर सके. कुत्ते द्वारा तख्ती रखे जाने के बाद उस पर चढ़कर बिल्ली आराम से किनारे पर आ जाती है. बिल्ली की मदद करने के लिए कुत्ते ने जो कुछ भी किया, वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.