Rashami Deasi: टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रश्मि देसाई (Rashami Desai) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. टीवी सीरियल्स से लेकर भोजपुरी फिल्मों तक, अपनी अदायगी का जलवा बिखेरने वाली रश्मि देसाई को अपनी पर्सनल लाइफ में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. तलाक से लेकर प्यार में नाकामी जैसी चीजों का सामना करने वाली रश्मि देसाई की लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया था, जब उनके सिर करोड़ों का कर्ज चढ़ गया था और उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि वो सड़क पर कार में रहने के लिए मजबूर हो गई थीं. अपने उन दिनों को याद कर हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस का दर्द छलक पड़ा.

बेशक आज रश्मि जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. भोजपुरी फिल्मों और सीरियल्स में काम करने के बावजूद उन्हें दर्शकों के बीच सही मायनों में पहचान टीवी शो ‘उतरन’ से मिली थी. इस सीरियल ने न सिर्फ उनके करियर के सितारों को बुलंदी पर पहुंचा दिया था, बल्कि इसी सीरियल में उन्हें नंदीश संधू के रूप में उनका लाइफ पार्टनर भी मिला गया था.

दरअसल, ‘उतरन’ में नंदीश संधू ने रश्मि के ऑनस्क्रीन पति का किरदार निभाया था, जो रियल लाइफ में भी उनके पति बन गए. कुछ समय तक तो दोनों की शादीशुदा जिंदगी एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छी गुजरी, लेकिन फिर दोनों के रिश्ते को जैसे किसी की नजर लग गई और शादी के पांच साल बाद दोनों का तलाक हो गया.

पति से अलग होने के बाद रश्मि की जिंदगी का संघर्ष और ज्यादा बढ़ गया, क्योंकि उनके सिर पर उस दौरान करोड़ों का कर्ज आ गया था. पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में रश्मि ने अपनी लाइफ के उस दौर का जिक्र करते हुए बताया कि नंदीश से अलग होने के बाद वो करोड़ों के कर्ज में आ गई थीं, क्योंकि उन्होंने उस समय सवा 3 करोड़ का घर खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने ढाई करोड़ का लोन लिया था. यह भी पढ़ें: ‘रामायण’ की सीता को कभी कहा जाता था बी-ग्रेड एक्ट्रेस, फिर ऐसे चमकी दीपिका चिखलिया की किस्मत

रश्मि ने बताया कि तलाक का दर्द, फिर करोड़ों के कर्ज में डूबने के बाद अचानक से उनका शो बंद हो गया, जिसमें वो काम कर रही थीं. शो के अचानक बंद होने से उनके इनकम का सोर्स भी बंद हो गया. ऐसे हालात में वो 20 रुपए वाला वो खाना खाने पर मजबूर हो गईं, जो ऑटोवाले खाते थे. इतना ही नहीं हालात दिन बद दिन इस कदर बद से बदतर होते गए कि वो सड़क पर गाड़ी में दिन गुजारने पर मजबूर हो गईं.

एक्ट्रेस की मानें तो करोड़ों के कर्ज और लगातार बढ़ती परेशानियों की वजह से वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं, इसके साथ ही उन्हें सोरायसिस नाम की बीमारी हो गई. इस बीमारी के चलते उनका वजन बढ़ने लगा और बाल झड़ने लगे थे. इन सबकी वजह से उनका लुक काफी खराब लगने लगा था. इन सब चीजों का सामना करते-करते वो इस कदर परेशान हो गई थीं कि उन्हें ऐसी जिंदगी से मौत अच्छी लगने लगी थी और उन्हें ऐसा लगने लगा था कि इससे अच्छा होता कि वो मर जातीं.