चकाचौंध से भरी ग्लैमर इंडस्ट्री में कई मशहूर सितारों की दोस्ती की मिसाल पेश की जाती है, जबकि कई सितारों की दोस्ती में दरार पड़ने की खबरों को भी खूब सुर्खियां मिलती हैं. बॉलीवुड में जहां दोस्ती के कई किस्से मशहूर हैं तो वहीं दुश्मनी के किस्से भी लाइमलाइट में रहे हैं. बात करें बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की तो वो यारों के यार कहलाते हैं, लेकिन वो अपने गुस्से और दुश्मनी निभाने के लिए भी उतने ही मशहूर हैं. एक दौर ऐसा था जब सलमान खान और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के बीच काफी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी, लेकिन एक हसीना की वजह से दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे थे. इस दिलचस्प किस्से को यकीनन आप भी जानना चाहेंगे.
हिंदी सिनेमा के 80 के दशक के रोमांटिक हीरो ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की हैं. एक दौर ऐसा था जब ऋषि कपूर और सलमान खान के बीच रिश्ते अच्छे हुआ करते थे, लेकिन अचानक एक ऐसी घटना घटी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती में कड़वाहट आ गई.
दरअसल, बताया जाता है कि एक दफा सलमान खान और संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक पब में गए थे, जहां ऋषि कपूर के लाड़ले और बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी मौजूद थे. पब में सल्लू मियां और रणबीर कपूर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और सलमान को इस कदर गुस्सा आ गया कि उन्होंने रणबीर को एक तमाचा जड़ दिया. यह भी पढ़ें: जब शिल्पा शेट्टी के घर पहुंचे थे सलमान खान, एक्ट्रेस के पिता को देख घबरा गए थे भाईजान
बताया जाता है कि जल्द ही सलमान खान को अपनी इस गलती का एहसास हो गया और उन्होंने रणबीर को थप्पड़ मारने के लिए ऋषि कपूर से माफी मांग ली. ऋषि ने भी उन्हें माफ कर दिया और फिर से दोनों दोस्त बन गए, लेकिन फिर जल्द ही दोनों की दोस्ती में कभी न भरने वाली दरार पड़ गई और बॉलीवुड की एक हसीना उनके बीच दुश्मनी की वजह बन गई.
दरअसल, यह वाकया उस समय का है जब सलमान खान और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) रिलेशनशिप में थे, लेकिन जब कैट की मुलाकात रणबीर के साथ हुई, उसके कुछ ही समय बाद सलमान और कैटरीना का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद कैटरीना रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में आ गईं. जब दोनों के रिलेशनशिप की बात सलमान को पता चली तो वो आगबबूला हो गए.
कैटरीना और रणबीर के रिश्ते से खफा होकर सलमान ने ऋषि कपूर और उनके परिवार से दूरी बना ली. ऋषि कपूर को जब यह बात खटकने लगी तो उन्होंने इसका ज़िक्र सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा खान से किया. जब यह बात सलमान खान तक पहुंची तो उन्होंने कह दिया कि ऋषि कपूर का अब उनके घर में कभी वेलकम नहीं होगा. बस यहीं से दोनों के बीच दुश्मनी शुरु हो गई. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह से लेकर करीना कपूर खान तक, जानें बॉलीवुड के इन सितारों को है किस बात का मलाल
हालांकि जब अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हुआ तो सलमान खान ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की थी. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ऋषि से माफी मांगते हुए लिखा था कि कहा-सुना माफ कर दीजिए. आपकी आत्मा को शांति मिले चिंटू सर, आपकी फैमिली और फ्रेंड्स को इस दुख की घड़ी में हिम्मत मिले.