Tamannaah Bhatia Net Worth: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) विजय वर्मा (Vijay Verma) को डेट करने की खबरों के साथ-साथ ‘लस्ट स्टोरीज 2’ (Lust Stories 2) को लेकर भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं. भले ही हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्मों में तमन्ना अपना जलवा बिखेर रही हैं, लेकिन दौलत और शोहरत के मामले में एक्ट्रेस एक अलग चमक रखती हैं. तमन्ना फिल्मों से मोटी कमाई करती हैं और उनकी लग्ज़री लाइफ भी देखते ही बनती है. एक्ट्रेस आलीशान घर से लेकर लग्ज़री गाड़ियों की मालकिन हैं. आइए जानते हैं एक्ट्रेस कितनी संपत्ति की मालकिन हैं.
आपको बता दें कि तमन्ना ने साल 2005 में ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, उसके बाद एक्ट्रेस ने तेलुगु और फिर तमिल फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने वाली तमन्ना ने हाल ही में ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में अपनी बोल्ड अदाओं से हर किसी को सरप्राइज़ कर दिया.
वैसे तमन्ना इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखना ही पसंद करती हैं. अपनी निज़ी ज़िंदगी को लाइमलाइट से दूर रखने वाली तमन्ना ने हाल ही में विजय वर्मा के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों की पुष्टि की, जिसे जानकर उनके फैन्स काफी सरप्राइज़ हो गए.
अपने परिवार के साथ खूबसूरत बॉन्ड शेयर करने वाली तमन्ना न सिर्फ आलीशान घर में रहती हैं, बल्कि वो महंगी और लग्ज़री गाड़ियों में सफर भी करती हैं. उनका अपार्टमेंट जुहू-वर्सोवा लिंक रोड़ पर स्थित है, 14वीं मंजिल पर मौजूद तमन्ना का यह आशियाना 80,700 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसकी कीमत करोड़ों में है.
उनके कार कलेक्शन में 30.7 लाख रुपए की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू 320i शामिल है, इसके साथ ही उनके पास मर्सिडीज-बेंज जीएलई है, जिसकी कीमत 1.08 करोड़ रुपए है. उनके पास 2 करोड़ की कीमत वाला एक खूबसूरत हीरा भी है. एक्ट्रेस की अंगूठी में जड़े इस हीरे को दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हीरा माना जाता है.
बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तमन्ना भाटिया अपनी एक फिल्म के लिए करीब 4 से 5 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं. इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के ज़रिए भी वो अच्छी कमाई कर लेती हैं. उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो एक्ट्रेस करीब 16 मिलियन डॉलर यानी 120 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं.