Karisma Kapoor Personal Life: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का नाम 90 के दशक की उन टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी. कपूर खानदान की लाड़ली ने अपने खानदान की परंपरा को तोड़ते हुए इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने टैलेंट के दम पर हर किसी को अपना कायल बना दिया. इसमें कोई दो राय नहीं है कि करिश्मा का फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा है, लेकिन अपनी निज़ी ज़िंदगी के मामले में करिश्मा उतनी लकी साबित नहीं हो सकीं, क्योंकि उन्हें प्यार में नाकामी, सगाई टूटने और तलाक पर आकर शादी के खत्म होने का दर्द झेलना पड़ा है. आइए जानते हैं उनकी पर्सनल लाइफ की यह कहानी…
जब करिश्मा कपूर ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो सबसे पहले उनका नाम अजय देवगन के साथ जुड़ा था. कहा जाता है कि फिल्म ‘जिगर’ की शूटिंग के दौरान करीना और अजय में दोस्ती हुई थी, फिर यह रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ गया. दोनों के बीच नज़दीकियों की खबरें भी सामने आईं, लेकिन दोनों ने अपने अफेयर की खबरों का हमेशा खंडन किया. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह से लेकर करीना कपूर खान तक, जानें बॉलीवुड के इन सितारों को है किस बात का मलाल
अजय देवगन से अलग होने के बाद करिश्मा ने गोविंदा और सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया. पर्दे पर इन एक्टर्स के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी, लेकिन इसके साथ ही एक समय ऐसा भी आया था, जब करिश्मा का नाम सलमान खान और गोविंदा से भी जुड़ा. हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को भी महज अफवाह करार दिया.
करिश्मा की लाइफ में उसके बाद एक ऐसा दौर आया जब उनकी मुलाकात अभिषेक बच्चन से हुई. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में भी रहे. इतना ही नहीं दोनों की सगाई तक हो चुकी थी, लेकिन शादी से पहले ही दोनों का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया. यह भी पढ़ें: फिल्मों में आने से पहले क्या करती थीं ‘सेक्रेड गेम्स’ की कुकू, जानें कुब्रा सैत से जुड़ी दिलचस्प बातें
अभिषेक से रिश्ता खत्म होने के बाद साल 2003 में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर संग सात फेरे ले लिए, फिर कपल दो बच्चों के पैरेंट्स भी बनें, लेकिन संजय कपूर के साथ करिश्मा के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और यह रिश्ता तलाक पर जाकर खत्म हुआ. करिश्मा ने अपने पति पर घरेलू हिंसा समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे, जबकि संजय ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था. आखिरकार साल 2016 में उनका तलाक हो गया, तब से करिश्मा अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं.