Interesting Facts About Kubbra Sait: कुब्रा सैत (Kubbra Sait) एक ग्लैमर इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री होने के साथ-साथ टीवी होस्ट और मॉडल हैं. वैसे तो कुब्रा कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव है और उन्होंने अब तक कई फिल्मों में काम भी किया है, लेकिन उन्हें नेटफ्लिक्स के शो ‘सेक्रेड गेम्स’ के पहले सीजन में कुकू का रोल अदा कर काफी लोकप्रियता मिली थी. इसी वेब सीरीज़ में काम करने के बाद कुब्रा की किस्मत ऐसी चमकी कि उन्हें फिर पीछे पलटकर नहीं देखना पड़ा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में एंट्री लेने से पहले कुब्रा क्या काम करती थी? अगर आप नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं.
कुब्रा सैत का जन्म 27 जुलाई 1983 को बैंगलुरु में हुआ था. एक्ट्रेस आर्टिस्ट और पॉलिटिशियन फैमिली से आती हैं. कुब्रा ने अपनी पढ़ाई दुबई से पूरी की है, लेकिन फिल्मी दुनिया में आने से पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट में अकाउंट मैनेजर के तौर पर की थी.सेक्रेड गेम्स में एक ट्रांसजेंर का किरदार निभाने से पहले कुब्रा कई हिट फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि उन्हें सही मायनों में पहचान इसी वेब सीरीज़ से मिली है. कुकू के किरदार की बदौलत उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली.
सेक्रेड गेम्स दर्शकों को काफी पसंद आई थी और इसे साल 2019 में एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. आपको बता दें कि इस अवॉर्ड को लेने के लिए कुब्रा सैत ही पहुंची थीं. इस वेब सीरीज़ से पहले कुब्रा को सुल्तान, रेडी, सिटी ऑफ लाइफ और गली बॉय जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
‘सेक्रेड गेम्स’ में अपनी बोल्डनेस से सुर्खियों में आने वाली कुब्रा सैत ने हाल ही में बताया था कि उनके साथ यौन शोषण हुआ था. कुब्रा सैत ने अपने साथ हुई इस घटना का खुलासा करते हुए कहा था कि जब वो 17 साल की थीं, तब एक अंकल ने करीब ढाई साल तक उनका यौन शोषण किया था.
वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ (Secred Games) में कुकू का किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर हुई एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) की बुक ‘ओपन बुकः नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ (Open Book: Not Quite a Memoir) हाल ही में रिलीज़ हुई है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. कास्टिंग काउच से लेकर सेक्सुअल एब्यूज और बॉडी शेमिंग तक- इस बुक के हर पन्ने पर उन्होंने अपनी लाइफ के बिंदास सच को लिखा है, जिन्हें जानने के बाद हर कोई हैरान है. कुब्रा ने बुक हूँ ये भी खुलासा किया है कि वो प्रेग्नेंट भी हो गई थीं और उन्हें एबॉर्शन भी कराना पड़ा था.
बुक के एक चैप्टर में कुब्रा ने बताया वो ये वन नाइट स्टैंड का रिजल्ट था, लेकिन यह उनका फैसला था और उन्हें कोई पछतावा नहीं है. कुब्रा ने लाइफ के इस चैप्टर को खोलते हुए बताया है कि यह 2013 की बात है जब वह अंडमान एक ट्रिप पर थीं. उस वक्त उनकी उम्र 30 साल थी. कुब्रा ने लिखा है, “स्कूबा डाइविंग के एक सेशन के बाद हमने कुछ ड्रिंक्स लिया था, जिसके बाद मैं अपने एक फ्रेंड के साथ इंटीमेट हो गई. ये वन नाइट स्टैंड ही था. कुछ दिनों बाद मुझे प्रेग्नेंसी टेस्ट की ज़रूरत महसूस हुई और जब मैंने अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो पॉजिटिव आया. एक हफ्ते बाद, मैंने एबॉर्शन कराने का फैसला कर लिया. मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. मैंने अपनी जिंदगी में इसकी कल्पना भी नहीं की थी. मुझे नहीं लगता कि मैं अभी भी तैयार हूं.”
गौरतलब है कि एक्टिंग के प्रति रुझान होने की वजह से कुब्रा ने अपनी नौकरी छोड़ दी और साल 2010 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. अपने एक्टिंग करियर के इन 13 सालों में कुब्रा ने 8 फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम किया है. हाल ही में कुब्रा को डिज्नी+हॉटस्टार की वेब सीरीज़ द ट्रायल में देखा गया है, जिसमें काजोल लीड रोल में नज़र आई हैं.