इसलिए अपनी फिल्में नहीं देखती हैं करीना कपूर खान, एक्ट्रेस ने बताई इसके पीछे की सच्चाई

Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. फैन्स करीना कपूर को जितना पसंद करते हैं, उनकी फिल्मों को भी वो उतना ही ज्यादा प्यार देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि करीना कपूर खुद कभी अपनी फिल्मों को नहीं देखती हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि वो अपनी किसी भी फिल्म को नहीं देखती हैं, साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई थी. आइए विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य- इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Coffee With Karan 8) के एक एपिसोड में करीना कपूर खान अपनी भाभी आलिया भट्ट के साथ बतौर गेस्ट नजर आई थीं. शो के इस स्पेशल एपिसोड में करीना कपूर ने कई मजेदार बातें शेयर की थीं और इसी के साथ उन्होंने बताया था कि वो अपनी कोई भी फिल्म क्यों नहीं देखती हैं. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह से लेकर करीना कपूर खान तक, जानें बॉलीवुड के इन सितारों को है किस बात का मलाल

फोटो सौजन्य- इंस्टाग्राम

करण जौहर के शो में करीना कपूर ने बताया था कि वो अपनी फिल्मों में खुद को देखकर काफी नर्वस फील करती हैं, जिसके चलते वो अपनी ही फिल्मों को देखने से बचती हैं. एक्ट्रेस ने करण को बताया था कि वो बहुत असहज महसूस करती हैं, जब भी फिल्मों में वो खुद को देखती हैं.  

फोटो सौजन्य- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने कहा था कि मैंने अब तक अपनी कोई भी फिल्म नहीं देखी है. इसकी वजह का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा था- मुझे लगता है कि मैं ऐसी जगह पर हूं, जहां मैं बहुत खुश हूं, बहुत शांत हूं, बहुत स्ट्रेस फ्री हूं और मेरी जिंदगी में सब कुछ अच्छा चल रहा है. ऐसे में मुझे ऐसा लगता है कि अगर में खुद को फिल्म में देखूंगी तो खुद को जज करना शुरु कर दूंगी और मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहती. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर ऐश्वर्या राय तक, जब फिल्मों की शूटिंग के दौरान हादसे के शिकार हुए ये सितारे

फोटो सौजन्य- इंस्टाग्राम

करीना कपूर की इन बातों को सुनकर आलिया भट्ट भी हैरान हो जाती हैं और अपनी प्यारी ननद से कहती हैं कि आपके भीतर काफी कॉन्फिडेंस है. आलिया भट्ट की बात सुनने के बाद शो में करीना कपूर उन्हें एक खास एडवाइज भी देती हैं और कहती हैं कि उन्हें अब दूसरे बच्चे की प्लानिंग करने के बारे में सोचना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *