फिल्मी पार्टियों से कोसों दूर रहते हैं बॉलीवुड के ये सितारे, जानें कौन-कौन से स्टार्स हैं इस लिस्ट में शामिल

बॉलीवुड इंडस्ट्री चकाचौंध और ग्लैमर से भरी एक ऐसी दुनिया है, जहां होने वाली फिल्मी पार्टियों की अपनी एक अलग ही शान होती है. इन फिल्मी पार्टियों में शामिल होना भी किसी शान से कम नहीं है, इसलिए ज्यादातर फिल्मी सितारे इन पार्टियों में शिरकत करते हैं, जबकि इंडस्ट्री के कुछ गिने-चुने सितारे ऐसे भी हैं, जो फिल्मी पार्टियों से कोसों दूर रहते हैं. इन सितारों को फिल्मी पार्टियों में जाना कुछ खास पसंद नहीं है, इसलिए वो इसका हिस्सा बनने से बचते हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टार्स शामिल हैं.

आमिर खान

आमिर खान (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अपने हर काम को बहुत परफेक्शन के साथ करने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि रियल लाइफ की बात करें तो आमिर खान फिल्मी पार्टियों में जाना पसंद नहीं करते हैं, इसलिए ऐसी पार्टियों से वो अक्सर नदारद रहते हैं.

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार (Image Credit: Instagram)

खिलाड़ियों को खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने डेली रूटीन को शिद्दत से फॉलो करने के लिए जाने जाते हैं. एक्टर रात में जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने के नियम का सख्ती से पालन करते हैं. इसके साथ ही वो इंडस्ट्री के एक ऐसे स्टार हैं जो पार्टियों में जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं.

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के विलेन शक्ति कपूर की लाड़ली इंडस्ट्री की एक जानीमानी एक्ट्रेस हैं, लेकिन वो खुद को हमेशा लो प्रोफाइल रखती हैं. श्रद्धा फिल्मी पार्टियों में शिरकत करने के बजाय अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना ज्यादा पसंद करती हैं.

अजय देवगन

अजय देवगन (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर्स में शुमार अजय देवगन का नाम उन सितारों की लिस्ट में शुमार हैं, जो फिल्मी पार्टियों से दूर रहना पसंद करते हैं. अजय के साथ-साथ उनकी वाइफ काजोल भी फिल्मी पार्टियों में जाने से अक्सर बचने की कोशिश करती हैं.

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के मशहूर और फिट एक्टर्स में शुमार जॉन अब्राहम किसी भी फिल्मी पार्टी में जाना पसंद नहीं करते हैं. पार्टी का हिस्सा बनने के बजाय वो अपनी फैमिली के साथ वक्त गुज़ारना ज्यादा पसंद करते हैं.

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू (Image Credit: Instagram)

तापसी पन्नू एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सक्सेसफुल बिज़नेस वुमन भी हैं, लेकिन वो अक्सर फिल्मी पार्टियों से नदारद रहती हैं. बताया जाता है कि एक्ट्रेस को फिल्मी पार्टियों में शामिल होना कुछ खास पसंद नहीं है.

अभिषेक बच्चन

सैफ अली खान (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन की फैमिली भले ही किसी इवेंट या पार्टी में नज़र आ भी जाए, लेकिन अभिषेक बच्चन अक्सर फिल्मी पार्टियों से दूर रहते हैं. अभिषेक शायद ही किसी फिल्मी पार्टी में नज़र आए हों.

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन (Image Credit: Instagram)

अभिषेक की तरह उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन भी फिल्मी पार्टियों से कोसों दूर रहती हैं, लेकिन वो सोशल और फैमिली पार्टीज़ में ज़रूर नज़र आती हैं. ऐश फैमिली पार्टीज़ में अपने परिवार के साथ शिरकत करना पसंद करती हैं.

सैफ अली खान

सैफ अली खान (Image Credit: Instagram)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि करीना कपूर खान एक पार्टी लेडी हैं, लेकिन उनके पति सैफ अली खान बिल्कुल उसके विपरित हैं. सैफ सिर्फ फैमिली पार्टी में शामिल तो होते हैं, पर वो अक्सर फिल्मी पार्टियों का हिस्सा बनने से बचते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *