Huma Qureshi on Body Shaming: ग्लैमर इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी एक्टिंग की बदौलत बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हुमा टैलेंटेड होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी हैं, लेकिन कई बार उन्हें बॉडी शेमिंग (Body Shaming) का शिकार भी होना पड़ा है. बॉडी शेमिंग को लेकर एक्ट्रेस कई बार अपना दर्द भी बयां कर चुकी हैं. एक बार एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि उन्हें न सिर्फ बॉडी शेम किया गया, बल्कि उनकी बॉडी पार्ट्स को लेकर आपत्तिजनक कमेंट भी किए जाते थे.
दर्शकों के बीच हुमा कुरैशी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. एक तरफ जहां लोग दिल खोलकर उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बॉडी को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दौर को याद करते हुए बताया था कि किस तरह से उन्हें बॉडी शेम किया जाता था.
एक इंटरव्यू में हुमा ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर को याद करते हुए बताया कि 20 साल की उम्र से ही उन्हें बॉडी शेम किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें कई ऐसी चीजें भी फेस करनी पड़ी है, जिसे याद करके वो आज भी दुखी हो जाती हैं. हुमा ने बताया कि एक मैगजीन में उनके लिए आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं और कुछ रिव्यूज में उनकी बॉडी को लेकर कमेंट किया गया था.
एक्ट्रेस ने बताया था कि मैगजीन के आर्टिकल में उनके घुटनों को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया जाता था. इसके साथ ही उनके पहनावे को लेकर भी कई तरह की बातें कही जाती थीं. एक्ट्रेस की मानें तो लोग उनकी तस्वीरों को जूम करके देखते थे और उनकी बॉडी पार्ट्स पर सर्कल बनाकर उन तस्वीरों को शेयर भी किया जाता था.
यहां तक कि कई लोगों ने उन्हें वज़न कम करने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी तक कराने की सलाह दे दी थी. एक बार तो एक फिल्म क्रिटिक ने यह कह दिया था कि मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस बनने के लिए उनका वज़न काफी ज्यादा है. इसके लिए उन्हें अपना वज़न कम करने की ज़रूरत है. उस फिल्म क्रिटिक के रिव्यू को पढ़कर एक्ट्रेस काफी दुखी हो गई थीं.
गौरतलब है कि हुमा कुरैशी को कई बार बॉडी फैट को लेकर शेम किया जा चुका है, लेकिन एक्ट्रेस हमेशा अपने अंदाज़ में ट्रोलर्स को करारा जवाब देती हैं. आपको बता दें कि हुमा कुरैशी ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘बदलापुर’, ‘एक थी डायन’, ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ और ‘डबल एक्सएल’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्हें वेबसीरीज़ ‘महारानी’ में भी दमदार भूमिका में देखा जा चुका है.