Salman Khan And Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का नाम वैसे तो इंडस्ट्री की कई हसीनाओं से जुड़ चुका है और वो अपने अफेयर्स की खबरों को लेकर लाइमलाइट में भी रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सलमान खान का इंडस्ट्री में सिक्का चलता है और कोई भी उनसे पंगा नहीं लेना चाहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पिता को पहली बार देखकर घबरा गए थे. दरअसल, सलमान एक बार शिल्पा शेट्टी को डिनर डेट पर ले जाने के लिए उनके घर पहुंचे थे, जहां वो एक्ट्रेस के पिता से पहली बार मिले और उनकी पर्सनैलिटी को देखकर वो डर गए थे.
एक बार शिल्पा शेट्टी ने इस किस्से को लेकर दिलचस्प खुलासा किया था कि सल्लू मियां कभी-कभी उनके घर देर रात आया करते थे और उनके पिता के साथ बैठकर ड्रिंक किया करते थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि जब सलमान खान उन्हें डिनर डेट पर ले जाने के लिए उनके घर पहुंचे तो उनका सामना उनके पिता से हो गया. शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेंद्र शेट्टी को देखकर पहले वो घबरा गए थे, लेकिन फिर दोनों में दोस्ती हो गई. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह से लेकर करीना कपूर खान तक, जानें बॉलीवुड के इन सितारों को है किस बात का मलाल
इसी किस्से के बारे में सलमान खान ने अपने शो ‘दस का दम’ में कहा था कि मैंने शिल्पा के साथ डिनर डेट पर जाने का प्लान किया था. उस दौरान शिल्पा चेंबूर में रहती थीं, इसलिए मैं उन्हें लेने के लिए उनके घर गया था. जब शिल्पा घर से नीचे आईं और मैंने जब ऊपर देखा तो उनकी बालकनी में एक लंबा-चौड़ा शख्स खड़ा था, जिसे देखकर मैं एक पल के लिए डर गया था.
सलमान ने बताया कि पहले तो बालकनी में वो शिल्पा के पिता को देखकर डर गए, लेकिन फिर उनके पिता ने कहा कि शिल्पा को रात 12.00 बजे तक घर ले आना, लेकिन उनके पिता के एटीट्यूड को देखकर सलमान ने कहा कि वो शिल्पा को 11.30 बजे ही घर वापस ले आएंगे.
जब सलमान खान शिल्पा को लेकर वापस घर आए तो उन्होंने शिल्पा के पिता को ड्रिंक करते देख पूछ लिया कि क्या वो भी ड्रिंक में शामिल हो सकते हैं? इसके बाद सलमान खान, शिल्पा शेट्टी के पिता के साथ ड्रिंक करते हुए ढेरों बातें करने लगे. दोनों की बातचीत में उन्हें वक्त का पता ही नहीं चला और वो करीब सुबह साढ़े पांच बजे अपने घर के लिए निकले थे. यह भी पढ़ें: जब किस कंट्रोवर्सी ने किया बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस का जीना हराम, सोशल मीडिया पर जमकर हुईं ट्रोल
गौरतलब है कि शिल्पा ने सलमान खान के साथ डेटिंग रूमर्स को लेकर कहा था कि उन्होंने कभी एक्टर को डेट नहीं किया, लेकिन सलमान उनके पिता के साथ पेग लगाने के लिए उनके घर आया करते थे. एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि उनके पिता की मौत के बाद सलमान खान उनके घर आए थे और उस जगह पर बैठकर खूब रोए थे, जहां दोनों बैठकर पेग लगाया करते थे.