Kiss Controversy Of Bollywood Actresses: फिल्मी पर्दे पर रोमांस का तड़का लगाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेसेस के बीच किसिंग सीन्स (Kissing Scenes) को फिल्माना बेहद आम बात है, लेकिन पर्दे पर किसिंग सीन करने वाले सितारे असल ज़िंदगी में पब्लिक प्लेस पर खुद की इमेज को काफी बचाकर चलते हैं, क्योंकि ज़रा सी गलती उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला देती है. हालांकि इन सबके बावजूद बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस किस को लेकर कंट्रोवर्सी की शिकार हो चुकी हैं. जी हां, जब इन एक्ट्रेसेस के किस को लेकर बवाल मचा तो जैसे उनकी रातों की नींद हराम हो गई, क्योंकि किस कंट्रोवर्सी को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.
दीपिका पादुकोण- बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने फैन्स के दिलों पर राज करती हैं, लेकिन दीपिका उस वक्त लोगों के निशाने पर आ गई थीं, जब सिद्धार्थ माल्या को सरेआम किस करते हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उस दौरान एक्ट्रेस को लोगों की खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी.
कृति सेनन- फिल्म ‘आदिपुरुष’ में माता सीता के किरदार में नज़र आ चुकीं कृति सेनन (Kriti Sanon) इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले एक मंदिर में दर्शन के लिए गई थीं, जहां उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत भी मौजूद थे. मंदिर परिसर में ओम राउत एक्ट्रेस कृति सेनन को किस करते हुए नज़र आए थे, जिसे लेकर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया.
करीना कपूर- बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर (Kareena Kapoor) वैसे तो अपने बोल्ड लुक को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन उनका नाम भी किस कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में आ चुका है. आपको बता दें कि शाहिद कपूर और करीना कपूर का एक किस वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर एक्ट्रेस के साथ-साथ एक्टर को भी जमकर ट्रोल किया गया था.
अमीषा पटेल- ‘गदर 2’ को लेकर अमीषा पटेल (Ameesha Patel) सुर्खियों में हैं, लेकिन वो भी किस को लेकर विवादों में घिर चुकी हैं. दरअसल, अमीषा जब इस फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग कर रही थीं, तब उन्होंने गुरुद्वारे में सनी देओल को किस किया था, जिसे लेकर खूब बवाल मचा था.
शिल्पा शेट्टी- वैसे तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नाम कई विवादों को लेकर सुर्खियां बटोर चुका है, लेकिन रिचर्ड गेरे के साथ उनके किस को लेकर जो बवाल बचा था, उसे एक्ट्रेस की ज़िंदगी का सबसे बड़ा विवाद माना जाता है. एक कार्यक्रम के दौरान रिचर्ड ने शिल्पा को किस कर लिया था, लेकिन जब इसे लेकर विवाद हुआ तो उन्होंने एक्ट्रेस से माफी मांग ली थी.
बिपाशा बसु- बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) का नाम भी किस कंट्रोवर्सी में फंसने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार है. रिपोर्ट्स की मानें तो जाने माने फुटबॉलर रोनाल्डो ने एक इवेंट के दौरान बिपाशा को पकड़कर किस कर लिया था, जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद काफी विवाद हुआ था और एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी किया गया था.
गौरतलब है कि इन एक्ट्रेसेस के अलावा हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) का नाम भी किस कंट्रोवर्सी को लेकर लाइमलाइट में आ चुका है. भले ही रेखा का फिल्मी करियर शानदार रहा है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. एक बार जब रेखा ने एक कार्यक्रम में ऋतिक रोशन को किस किया था तो ट्रोलर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था.