Budhwar Ke Upay: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार का दिन भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) के लाड़ले पुत्र गणेश (Lord Ganesh) व बुध ग्रह को समर्पित है, इसलिए इस दिन भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) की पूजा-अर्चना का विधान है. बुधवार के दिन व्रत रखकर भगवान गणेश की पूजा करने से भक्तों के जीवन से विघ्न दूर होते हैं और शुभता का आगमन होता है. इसके साथ ही गणेश जी के पूजन से कुंडली में मौजूद बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव भी कम होते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में बुधवार को गणेश पूजन के अलावा सभी बाधाओं को दूर करने के लिए विशेष चमत्कारी उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनके सारे बिगड़े काम फिर से बनने लगते हैं. इसके साथ ही कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. आइए जानते हैं बुधवार के कुछ चमत्कारी उपाय… यह भी पढ़ें: Ganesh Puja: किसी भी शुभ कार्य से पहले क्यों की जाती है गणेश जी की पूजा? जानिए कैसे गणपति बनें प्रथम पूज्य
बुधवार के चमत्कारी उपाय
1- अगर आप अपने जीवन में आर्थिक समस्याओं से घिरे हुए हैं या फिर कर्ज से परेशान हैं तो नियमित तौर पर बुधवार के दिन ‘गणेश स्तोत्र’ का पाठ करें. बुधवार को ऐसा करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में उन्नति के मार्ग में आनेवाली सारी बाधाएं दूर होती हैं.
2- हर बुधवार को ‘ओम् गं गणपतये नम:’ या ‘श्री गणेशाय नम:’ मंत्र का जप करना चाहिए. अगर आप नियमित तौर पर ऐसा करते हैं तो इससे आपने जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं. इन मंत्रों के जप से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हैं.
3- बुधवार के दिन गणपति बप्पा की उपासना करनी चाहिए और पूजन के दौरान गणेश जी को 21 दूर्वा की गांठ अर्पित करनी चाहिए. गणेश जी को दूर्वा अत्यधिक प्रिय है और दूर्वा अर्पित करने से गणपति बप्पा भक्तों पर प्रसन्न होते हैं. इससे आपके जीवन में शुभता का आगमन हो सकता है.
4- अगर कुंडली में बुध ग्रह काफी कमजोर है या फिर आपको नकारात्मक प्रभाव दे रहा है तो ऐसी स्थिति में हमेशा अपने पास हरे रंग का रूमाल रखें. इसके साथ ही बुध ग्रह को मजबूत बनाने के लिए बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनें.
5- अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर है या उससे अशुभ फल प्राप्त हो रहा है तो बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी मूंग या हरे कपड़े का दान करना चाहिए. इस उपाय से जीवन में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आपको लाभ होगा. यह भी पढ़ें: Maghi Ganesh Jayanti 2024: माघी गणेश जयंती 13 फरवरी को, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई तमाम जानकारियां प्रचलित धार्मिक व ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित हैं, इसलिए इसकी वास्तविकता, सटीकता की ‘अनादि लाइफ’ पुष्टि नहीं करता है. इसे लेकर हर किसी की राय और सोच में भिन्नता हो सकती है.