Hanuman Chalisa Benefits: भगवान श्रीराम (Lord Ram) के परम भक्त और भगवान शिव (Bhagwan Shiv) के रुद्रावतार हनुमान जी (Hanuman Ji) कलयुग के एकमात्र ऐसे देवता हैं, जो अपने भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार का दिन बजरंगबली (Bajrangbali) को समर्पित है. इस दिन उनकी उपासना करने से भक्तों के सारे संकट दूर होते हैं और बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है. संकटमोचन हनुमान को प्रसन्न करने के लिए भक्त विशेष रूप से मंगलवार को हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करते हैं, लेकिन अगर आप रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे आपको गजब के फायदे हो सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से क्या लाभ मिलते हैं.
जीवन में आते हैं चमत्कारी बदलाव
हनुमान चालीसा गोस्वामी तुलसीदास की काव्य रचना है. ऐसी मान्यता है कि नियमित तौर पर इसका जप करने से जीवन की बाधाएं और संकट दूर होते हैं. यदि आप रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ नहीं कर पाते हैं तो मंगलवार और शनिवार को इसका पाठ जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से धीरे-धीरे जीवन में चमत्कारी बदलाव देखने को मिलते हैं. यह भी पढ़ें: Lord Shiva Sons: गणेश व कार्तिकेय ही के अलावा भगवान शिव और 5 पुत्रों के हैं पिता, जानें कौन-कौन हैं उनके पुत्र
मनोकामनाएं होती हैं पूरी
हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, कलियुग के एकमात्र जीवित देवता हनुमान जी अपने भक्तों और आराधकों पर सदैव कृपालु रहते हैं. वे अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से अष्टसिद्धि और नवनिधि के दाता बजरंगबली भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं.
रोगों से मिलती है मुक्ति
जो लोग अक्सर बीमार रहते हैं, उन्हें नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. ऐसा करना बीमार व्यक्तियों के लिए काफी लाभदायक हो सकता है. ऐसी मान्यता है कि अगर कोई रोगी रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो इससे उसे रोगों से मुक्ति मिल सकती है.
दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा
‘भूत पिशाच निकट नहीं आए, महावीर जब नाम सुनावे’ जी हां, नियमित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने से भूत-पिशाच जैसी नकारात्मक शक्तियां व्यक्ति से दूर भागती हैं. हनुमान चालीसा के प्रभाव से सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां आपसे दूर रहती हैं. इसके साथ ही भय से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है.
आर्थिक तंगी होती है दूर
अगर कोई व्यक्ति लगातार आर्थिक तंगी से परेशान है तो इससे उबरने में बजरंगबली की भक्ति सहायक सिद्ध हो सकती है. आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति को प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की कृपा से भक्तों को सभी प्रकार की आर्थिक समस्याओं से निजात मिलती है. यह भी पढ़ें: Jyotirlingas In India: भारत के इन स्थानों पर स्थित है भगवान शिव ये 12 ज्योतिर्लिंग, जिनके दर्शन मात्र से मिट जाते हैं सारे पाप
आएगी चैन की नींद
अगर आपको रात में ठीक से नींद नहीं आती है या फिर सोते समय मन में अजीब से बेचैनी बनी रहती है तो आपको नियमित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है, रात में अच्छी और सुकून की नींद आती है. इसके साथ ही जीवन में उन्नति के अवसर प्राप्त होते हैं.
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई तमाम जानकारियां प्रचलित धार्मिक व ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित हैं, इसलिए इसकी वास्तविकता, सटीकता की ‘अनादि लाइफ’ पुष्टि नहीं करता है. इसे लेकर हर किसी की राय और सोच में भिन्नता हो सकती है.