Ruchak Raj Yoga 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कुंडली के सभी ग्रहों का व्यक्ति के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है. ग्रहों के गोचर, उनकी महादशा, अंतर्दशा लोगों को खासा प्रभावित करती है. एक तरफ जहां ग्रहों के गोचर किसी के लिए परेशानी लेकर आते हैं तो यह किसी के लिए शुभ फलदायी भी होता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मंगल (Mars) का गोचर मकर (Capricorn) राशि में हो चुका है और इसके साथ ही रुचक राजयोग (Ruchak Raj Yoga) बन गया है, जिसे पंचमहापुरुष योग में से एक माना जाता है. मंगल मकर राशि में उच्च के माने जाते हैं, इसलिए उनके इस गोचर से बना रुचक राजयोग तीन राशियों के लिए भाग्योदय लेकर आ रहा है. आइए जानते हैं आखिर वो तीन भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं?
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, मंगल ग्रह ने 15 महीने बाद अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश किया है, जिसके चलते रुचक राजयोग का निर्माण हुआ है, जिसे ज्योतिष में बेहद शुभ माना जाता है. मंगल ग्रह 15 मार्च तक मकर राशि में ही विराजमान रहेंगे और उनके इस गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है, लेकिन तीन राशियों के लिए यह गोचर बेहद शुभ रहने वाला है.
मेष (Aries)
मंगल मेष राशि के स्वामी हैं और मकर राशि में आने के बाद उनकी दृष्टि मेष पर रहेगी. ऐसे में मंगल का यह गोचर मेष राशि वालों के लिए काफी शुभ माना जा रहा है. मंगल के इस गोचर के दौरान मेष राशि वालों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. आप अपने आत्मविश्वास के दम पर कठिन काम को भी पूरा कर पाएंगे. भूमि, भवन या वाहन खरीदने की चाहत भी पूरी हो सकती है. अपनी मेहनत के दम पर अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Vastu Shastra and Feng Shui: भारतीय वास्तु शास्त्र से कितना अलग है चीनी फेंगशुई, जानें दोनों के बीच का अंतर
वृष (Taurus)
मकर राशि में मंगल का गोचर वृष राशि वालों के लिए काफी फलदायी रहने वाला है. मंगल का यह गोचर वृष राशि के लोगों का भाग्योदय करवा सकता है. इस राशि के लोग काम के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं, जिससे उन्हें काफी लाभ होगा. इस राशि के जातकों के माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं और सभी रुके हुए कामों के पूरे होने की पूरी संभावना है.
धनु (Sagittarius)
मंगल देव के मकर राशि में गोचर से बने रुचक राजयोग का लाभ धनु राशि के जातकों को भी मिलने वाला है. यह राजयोग इस राशि के जातकों को धन और वाणी से लाभ कराएगा. गोचर की इस अवधि के दौरान धनु राशि के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा-चढ़ा रहेगा. जो लोग प्रॉपर्टी बेचना या खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छा समय है. इसके साथ ही यह गोचर इस राशि के जातकों की पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ दोनों के लिए सकारात्मक है.
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई तमाम जानकारियां प्रचलित धार्मिक व ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित हैं, इसलिए इसकी वास्तविकता, सटीकता की ‘अनादि लाइफ’ पुष्टि नहीं करता है. इसे लेकर हर किसी की राय और सोच में भिन्नता हो सकती है.