Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह के सात दिन किसी न किसी देव को समर्पित है और सभी दिनों का नौ ग्रहों से भी गहरा संबंध है. बात अगर गुरुवार यानी बृहस्पतिवार की करें तो यह दिन भगवान विष्णु को अति प्रिय है, इसके साथ ही यह दिन देव गुरु बृहस्पति को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने और बृहस्पतिवार का व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उनके जीवन में खुशहाली आती है. ऐसी मान्यता है कि अविवाहित लड़कियां अगर बृहस्पतिवार का व्रत रखकर श्रद्धाभाव से भगवान विष्णु की पूजा करती हैं तो उनके शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं, जबकि विवाहित महिलाओं को श्रीहरि की कृपा से वैवाहिक जीवन में सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. गुरुवार के व्रत और भगवान विष्णु के पूजन के अलावा इस दिन आप कुछ खास उपाय करके अपने सौभाग्य में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.
गुरुवार को करें ये खास उपाय
1- अगर आप अपने जीवन में आर्थिक तंगी से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं तो गुरुवार को सुबह विधिपूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करें. पूजा के दौरान अपने हाथ में 7 तुलसी दल लेकर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जप करके श्रीहरि को अर्पित कर दें. इस उपाय से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना बढ़ने लगेगी.
2- भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय है, इसलिए श्रीहरि की पूजा के साथ-साथ मां तुलसी की पूजा भी करें. इससे तुलसी और श्रीहरि की कृपा से जीवन की सभी परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं. धन प्राप्ति के लिए कच्चे दूध में गंगाजल मिलाकर तुलसी को अर्घ्य दें और सुबह, शाम तुलसी माता के सामने दीप प्रज्जवलित करें.
3- अपनी आय में वृद्धि पाने के लिए गुरुवार के दिन सुबह के समय स्नान और ध्यान करने के बाद भगवान विष्णु को तुलसी की मंजरी अर्पित करें. पूजा के बाद पीले रंग के कपड़े में तुलसी की मंजरी को बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. इससे आपकी आय धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी और आपके सौभाग्य में भी बढ़ोत्तरी होगी.
4- अगर आप लोगों को प्रभावित करने की इच्छा रखते हैं तो गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा के दौरान घी का दीपक प्रज्जवलित करें, फिर उन्हें बेसन के लड्डू का भोग अर्पित करें और कुछ देर बाद इसे प्रसाद स्वरूप परिवार जनों में वितरित करें और स्वयं भी ग्रहण करें. इससे आपके व्यवहार से लोग प्रभावित होने लगेंगे. यह भी पढ़ें: Wednesday Special: बाधाओं को दूर करने के लिए बुधवार को करें ये चमत्कारी उपाय, गणेश जी की कृपा से बनेंगे सब काम
5- किसी काम के सिलसिले में अगर आप यात्रा करने जा रहे हैं और इस यात्रा को सफल बनाना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन स्नान के पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान करें. स्नान करने के बाद भगवान विष्णु को नमन करके पीले रंग का रूमाल अपने पास रखें. इससे काम के लिए की गई यात्रा के सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी.
6- अगर आप किसी तरह के भय से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको गुरुवार के दिन यह खास उपाय अवश्य करना चाहिए. इस दिन आपको मंदिर में पानी से भरा घड़ा दान करना चाहिए और भगवान का आशीर्वाद लेना चाहिए. इस उपाय से आपको जल्द ही भय से निजात मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई तमाम जानकारियां प्रचलित धार्मिक व ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित हैं, इसलिए इसकी वास्तविकता, सटीकता की ‘अनादि लाइफ’ पुष्टि नहीं करता है. इसे लेकर हर किसी की राय और सोच में भिन्नता हो सकती है.