Shukrawar Ke Upay: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता और ग्रह को समर्पित होता है, इसलिए उस दिन उनसे जुड़े विशेष उपाय करने से जीवन से समस्याएं दूर होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. शुक्रवार (Friday) का दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को अतिप्रिय है, इसलिए इस दिन उनकी विशेष पूजा-अर्चना करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके साथ ही जीवन में धन-ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि का आगमन होता है. मां लक्ष्मी के साथ-साथ यह दिन शुक्र ग्रह को समर्पित है, इसलिए इस दिन किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय (Friday Remedies) आपके जीवन में सौभाग्य को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं आर्थिक लाभ और सुख-समृद्धि के लिए इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए.
घर की संपन्नता के लिए
अगर आप चाहते हैं कि घर में आर्थिक संपन्नता बनी रहे और आप पर मां लक्ष्मी सदैव मेहरबान रहें तो इसके लिए शुक्रवार को स्नान के बाद एक कटोरी में थोड़ी सी हल्दी को पानी से घोल लें, फिर इस हल्दी से अपने घर के मेन गेट के दोनों तरफ जमीन पर पैरों के चिह्न बनाएं. इसके साथ ही एक-एक स्वास्तिक का चिह्न बनाकर मां लक्ष्मी की पूजा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में संपन्नता बनी रहती है. यह भी पढ़ें: Wednesday Special: बाधाओं को दूर करने के लिए बुधवार को करें ये चमत्कारी उपाय, गणेश जी की कृपा से बनेंगे सब काम
जीवन में खुशहाली के लिए
अपने जीवन में खुशहाली को बरकरार रखने के लिए शुक्रवार को अपने घर के मंदिर में कमल के पुष्प पर विराजमान मां लक्ष्मी की एक तस्वीर स्थापित करें. इसके बाद मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजन करें. कहा जाता है कि शुक्रवार के दिन ऐसा करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है.
सौभाग्य बढ़ाने के लिए
सौभाग्य को बढ़ाने के लिए शुक्रवार के दिन एक रुपए के सिक्के को लेकर अपने घर के मंदिर में मां लक्ष्मी के सामने रख दें. इसके बाद पहले मां लक्ष्मी का पूजन करें, फिर उसी तरह से सिक्के की भी पूजा करें. सिक्के को पूरे दिन मंदिर में ही रहने दें और फिर अगले दिन उसे उठाकर एक लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें. ऐसा करने से सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होने लगती है.
आर्थिक लाभ पाने के लिए
नौकरी या बिजनेस में आर्थिक लाभ पाने के लिए शुक्रवार को स्नानादि से निवृत्त होने के बाद साफ कपड़े पहनकर एक स्वच्छ आसन पर बैठकर मां लक्ष्मी के मंत्र- ‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः।’ का जप कम से कम 11 बार करना चाहिए. शुक्रवार को इस उपाय को करने से नौकरी और बिजनेस में आर्थिक लाभ के योग बनने लगते हैं.
स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए
अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए शुक्रवार को देवी लक्ष्मी के मंदिर में शंख चढ़ाना शुभ माना जाता है. शंख चढ़ाने के साथ ही उन्हें घी और मखाने का भोग अर्पित करते हुए अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए उनसे प्रार्थना करनी चाहिए. शुक्रवार के दिन इस उपाय को करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. यह भी पढ़ें: Ganesh Puja: किसी भी शुभ कार्य से पहले क्यों की जाती है गणेश जी की पूजा? जानिए कैसे गणपति बनें प्रथम पूज्य
सफलता प्राप्त करने के लिए
अगर आप किसी बड़ी या महत्वपूर्ण डील के लिए शुक्रवार को कहीं बाहर जा रहे हैं तो उसमें सफलता प्राप्त करने के लिए घर से बाहर जाते समय मां लक्ष्मी को प्रमाण कर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए. इसके बाद दही-चीनी खाकर और पानी पीकर घर से निकलना चाहिए. ऐसा करने से आपके कार्य में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई तमाम जानकारियां प्रचलित धार्मिक व ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित हैं, इसलिए इसकी वास्तविकता, सटीकता की ‘अनादि लाइफ’ पुष्टि नहीं करता है. इसे लेकर हर किसी की राय और सोच में भिन्नता हो सकती है.