Shiva And Ganga: ऐसे हुई थी पतित पावनी मां गंगा की उत्पत्ति, बड़ी रोचक है उनके जन्म और भगवान शिव से प्रेम की गाथा
मां गंगा ने भगवान शिव की घोर तपस्या की, जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें अपने साथ रखने का वरदान दिया. इसी वरदान के चलते जब गंगा पूरे वेग से धरती पर उतरीं तो धरती को जल प्रलय से बचाने के लिए उन्हें अपनी जटाओं में गंगा को लपेट लिया. इस तरह से गंगा को भगवान शिव का साथ मिला.