
आराम से सो रही शेरनी को देख सूझी शरारत, उसके करीब जाकर शेर ने कर दी ऐसी हरकत, देखें- Viral Video
सड़क पर लेटकर आराम से सो रही शेरनी को देख उसके साथी शेर को शरारत सूझती है और वो उसके करीब जाकर उसे छेड़ देता है. शेर की इस हरकत से शेरनी को गुस्सा आ जाता है और वो जोर से दहाड़ते हुए उठती है, जिससे शेर घबराते हुए पीछे की ओर हट जाता है.