Weekend Destinations: वीकेंड पर घुमक्कड़ी के लिए बेस्ट हैं ये डेस्टिनेशन्स, यादगार हो जाएंगी आपकी छुट्टियां

Weekend Destinations: जिंदगी की भागदौड़ और व्यस्त जीवनशैली के बीच हर कोई सोचता है कि काश वो अपना वीकेंड (Weekend) शहर की भीड़भाड़ से दूर कहीं सुकून से बिता सके. खासकर, घुमक्कड़ी के शौकीन लोग अक्सर वीकेंड पर कहीं न कहीं घूमने के लिए निकल पड़ते हैं और ऐसा हो भी क्यों न, आखिर वीकेंड पर घूमने का मजा ही कुछ और होता है. अगर आप भी अपने मूड को फ्रेश करने के लिए वीकेंड पर कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको ऐसे बेस्ट डेस्टिनेशन्स (Weekend Destinations) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां की सैर करके आप अपने वीकेंड को यादगार बना सकते हैं.

मनाली (Photo Credits: Pixabay)

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में मुगल शासन काल में बनाई गई अनेकों इमारतें, मस्जिद, गुरुद्वारे, मंदिरों के अलावा कई पर्यटन स्थल हैं, जहां आप वीकेंड पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. दिल्ली में आप लाल किला, कुतुब मीनार, जामा मस्जिद, इंडिया गेट, हुमायूं का मकबरा, छत्तरपुर मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, लोधी गार्डन, इस्कॉन मंदिर, लोटस टेंपल, जंतर-मंतर, नेशनल रेल म्यूजियम और दिल्ली चिड़ियाघर जैसे कई स्थलों की सैर कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Mini Switzerland: भारत के इन स्थानों को कहा जाता है मिनी स्विट्जरलैंड, इनकी सुंदरता देख अपना दिल हार जाएंगे आप

दिल्ली (Photo Credits: Pixabay)

आगरा

वीकेंड पर घूमने के लिए आगरा एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आगरा में आप दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल का दीदार करने के साथ ही आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग, अकबर का मकबरा और मीना बाजार समेत कई अन्य पर्यटन स्थलों का दीदार कर अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं.

आगरा का ताजमहल (Photo Credits: Pixabay)

जयपुर

पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर में देखने लायक कई खूबसूरत चीजें हैं, जिन्हें देख आप अपना दिल हार जाएंगे. जयपुर में आप हवा महल, आमेर किला, जैसलमेर किला, सिटी पैलेस, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, जल महल, पिंक सिटी बाजार, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम जैसे कई स्थानों की सैर कर वीकेंड को शानदार बना सकते हैं.

जयपुर का हवा महल (Photo Credits: Pixabay)

उदयपुर

उदयपुर को झीलों की नगरी के नाम से जाना जाता है, जहां कई पर्यटक आकर्षण लोगों को खासा लुभाते हैं. उदयपुर में लेक पैलेस, सिटी पैलेस, पिछोला झील, सज्जनगढ़ पैलेस, फतह सागर झील, विन्टेज कार म्यूजियम, जगदीश मंदिर, दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन और जैसामंद झील जैसे खूबसूरत स्थलों की सैर का आनंद लिया जा सकता है.

उदयपुर (Photo Credits: Pixabay)

गोवा

गोवा अधिकांश लोगों का फेवरेट डेस्टिनेशन है, जहां देश-विदेश से सैलानी अपने वेकेशन को यादगार बनाने के लिए आते हैं. अगर आप वीकेंड पर गोवा जाने का प्लान बनाते हैं तो फिर आप यहां के बीच, नाइट लाइफ और वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पर दूधसागर वॉटरफॉल, अगुआडा किला, कैलंगुट बीच, मीरामर बीच, बासिलिका चर्च, श्री मंगेशी मंदिर, चापोरा किला, अंजुना बीच, बागा बीच और पालोलेम बीच इत्यादि देखने लायक हैं.

गोवा (Photo Credits: Pixabay)

शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की सुंदरता को देख देश-विदेश के सैलानी आकर्षित होते रहे हैं. यहां आकर प्रकृति की सुंदरता का आनंद बेहद करीब से लिया जा सकता है. शिमला में कुफरी, चैडविक फॉल, मॉल रोड, काली बाड़ी टेंपल, द रिज शिमला, जाखू मंदिर, नारकंडा, हनुमान मंदिर, क्राइस्ट चर्च, तारा देवी मंदिर, समर हिल, सोलन, स्कैंडल प्वाइंट, हिमालयन बर्ड पार्क इत्यादि मुख्य पर्यटक आकर्षण हैं.

शिमला (Photo Credits: Pixabay)

ऋषिकेश

देवभूमि उत्तराखंड का धार्मिक शहर ऋषिकेश योग, ध्यान और अपनी अनूठी संस्कृति के लिए जाना जाता है. वीकेंड पर आप ऋषिकेश की यात्रा का प्लान बना सकते हैं, जहां आप ऋषिकुंड, गीता भवन, नीलकंठ महादेव, बीटल्स आश्रम, राजाजी नेशनल पार्क, कौडियाला, भरत मंदिर, स्वर्ग आश्रम, बंजी जंपिंग हाइट्स, राम झूला, वशिष्ट गुफा, त्रिवेणी घाट, नीर गढ़ झरना, शिवपुरी, कैलाश निकेतन मंदिर, कुंजापुरी मंदिर ट्रैकिंग, लक्ष्मण झूला की सैर करके अपने वीकेंड को यादगार बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Panch Kedar: भगवान शिव के पांच महत्वपूर्ण धाम हैं पंच केदार, जानें उत्तराखंड के गढ़वाल में स्थित इन मंदिरों की महिमा

ऋषिकेश (Photo Credits: Pixabay)

अगर आप वीकेंड को अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ अच्छी तरह से बिताना चाहते हैं और घूमने के लिए किसी अच्छे डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो आप अपना वीकेंड इन पर्यटन स्थलों की सैर करके यादगार बना सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *