Mini Switzerland of India: घुमक्कड़ी के शौकीन अक्सर नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं, इसलिए वो अक्सर ऐसे डेस्टिनेशन्स की तलाश में रहते हैं, जहां उन्हें प्रकृति की सुंदरता के बीच सुकून भरी छुट्टियां बिताने का मौका मिल सके. अधिकांश लोग विदेश की खूबसूरत जगहों पर जाने की ख्वाहिश रखते हैं, जबकि कई लोग यह सोचते हैं कि काश ऐसी जगहें हमारे देश में भी होतीं. हालांकि हमारे देश में भी ऐसे खूबसूरत स्थलों की कोई कमी नहीं है. जी हां, भारत की कई जगहों की तुलना विदेशी जगहों से की जाती है. अगर आप स्विट्जरलैंड (Switzerland) की सैर नहीं कर पाए हैं तो कोई बात नहीं भारत में भी मिनी स्विट्जरलैंड (Mini Switzerland) मौजूद है, वो भी एक नहीं, बल्कि चार-चार, जिनकी सैर करके आप अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के मिनी स्विट्जरलैंड्स के बारे में, जिनकी सुंदरता देख आप अपना दिल हार जाएंगे.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे भारत के मिनी स्विट्जरलैंड के तौर पर भी जाना जाता है. खासकर सर्दियों के मौसम में जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह बर्फ की सफेद चादर नजर आती है. फिल्मों की शूटिंग के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र है, जबकि विदेशी पर्यटक भी इसकी सुंदरता को देख मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. यहां स्थित डल झील सर्दियों में इस कदर जम जाती है कि लोग इसके ऊपर चल भी सकते हैं. यहां आप श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पतनीटॉप और पहलगाम जैसे सुंदर स्थलों का दीदार कर स्विट्जरलैंड में घूमने जैसा आनंद ले सकते हैं.
औली
देवभूमि उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. स्कीइंग और स्नोफॉल का लुत्फ उठाने के लिए यह स्थान पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है. अगर आप स्विट्जरलैंड की सैर का प्लान बना रहे हैं तो एक बार उत्तराखंड में स्थित भारत के इस मिनी स्विट्जरलैंड की सैर आपको जरूर करनी चाहिए. प्रकृति की सुंदरता से परिपूर्ण यहां कई ऐसे स्थल हैं जो पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. यहां नंदा देवी के दर्शन कर आप आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा भी यहीं से शुरु होती है. यह भी पढ़ें: Panch Kedar: भगवान शिव के पांच महत्वपूर्ण धाम हैं पंच केदार, जानें उत्तराखंड के गढ़वाल में स्थित इन मंदिरों की महिमा
खज्जियार
हिमाचल प्रदेश में कई ऐसी जगहें हैं जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं, लेकिन यहां स्थित खज्जियार नाम का छोटा सा गांव मिनी स्विट्जलैंड की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. यहां के प्रमुख आकर्षणों में से एक है खज्जियार झील, जिसे देखते ही किसी फिल्म के शानदार लोकेशन पर होने का एहसास होता है. यहां कई घाटियां और पहाड़ियां हैं, जो ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए एडवेंचर से भरपूर हैं. अगर आप शहर के शोर-शराबे से दूर प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताना चाहते हैं तो खज्जियार आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
मणिपुर
इसमें कोई दो राय नहीं है कि विदेश में स्थित स्विट्जरलैंड की सैर करने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन अगर आप कम खर्च में स्विट्जरलैंड के घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो मणिपुर का विकल्प चुन सकते हैं. इसे भी भारत के स्विट्जरलैंड के तौर पर जाना जाता है. यहां की सुंदरता देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में मशहूर है. यहां स्थित कांगलेपाटी, लोकटक झील लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसके अलावा आप किबुल लंजो नेशनल पार्क जाकर जंगल सफारी का आनंद भी ले सकते हैं.
बहरहाल, अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और प्रकृति की गोद में रहकर सुकून भरे पल बिताने की योजना बना रहे हैं तो आपको विदेशी धरती पर जाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत में ही ऐसे सुंदर और आकर्षक पर्यटन स्थल मौजूद हैं, जो आपको विदेश घूमने का आनंद स्वदेश में ही दिला सकते हैं.