Baby Elephant Plays Holi Viral Video: होली (Holi) रंगों का एक ऐसा पर्व है, सालभर जिसका इंतजार हर किसी को रहता है. लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाते हैं. रंगों वाली होली जोश, उत्साह, प्यार और भाईचारे का अनोखा पर्व है, जहां लोग दुश्मनी भुलाकर हर किसी को गले लगाते हैं और इस पर्व को साथ मिलकर मनाते हैं. इंसान तो इस पर्व को हर तरह से खास बनाने की कोशिश करता है, लेकिन क्या आपने कभी जानवरों को होली खेलते देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर नन्हे गजराज (Baby Elephant) के एक मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नन्हा हाथी मिट्टी में लोटकर अपनी सूंड से मिट्टी को गुलाल की तरह उड़ाकर होली खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. होली खेलते नन्हे हाथी का मनमोहक अंदाज लोगों के दिलों को जीत रहा है.
होली खेलते नन्हे गजराज के इस मनमोहक वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने एक्स अकाउंट @susantanda3 से शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- अपने अंदाज में होली खेलना. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 13.7k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने हाथी के अंदाज को देख कमेंट कर लिखा है- सो क्यूट, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- हैप्पी होली… यह भी पढ़ें: Viral Video: जन्म के बाद अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करता दिखा नवजात हाथी, क्यूटनेस देख बन जाएगा आपका दिन
मिट्टी में होली खेलता नन्हा हाथी
Playing Holi in his style 😊😊 pic.twitter.com/Vg1dIVlzl6
— Susanta Nanda (@susantananda3) March 5, 2024
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी मिट्टी में लेटा हुआ है. उसके आसपास कुछ लोग नजर आ रहे हैं, लेकिन नन्हे गजराज अपनी मस्ती में डूबे हुए हैं. हाथी मिट्टी को अपनी सूंड से उठाकर हवा में उछालता है और उसे अपनी पीठ पर फेंकता है. हाथी ऐसा बार-बार करता है, जिसे देखकर ऐसा ही लगता है कि वो अकेले ही मिट्टी को गुलाल की तरह उड़ाकर होली खेल रहा है और रंगों के इस पर्व को खुशी-खुशी मना रहा है.