King Cobra Video: ब्लैक किंग कोबरा को लगी प्यास, शख्स की बोतल से गट-गट पानी पीने लगे नागराज

Black King Cobra Viral Video: दुनिया के सबसे जहरीले सांपों (Snakes) में से एक माना जाने वाला किंग कोबरा (King Cobra) अगर किसी को काट ले तो पल भर में उसकी मौत निश्चित मानी जाती है. हालांकि जब किंग कोबरा अपने फन फैलाकर खड़ा होता है तो वो देखने में काफी खूबसूरत लगता है, लेकिन यह दिखने में जितना खूबसूरत लगता है, उतना ही खतरनाक भी होता है, इसलिए लोग सांप (Snake) से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. जहां अधिकांश लोग सांप के नाम से ही खौफजदा हो जाते हैं तो वहीं कई लोग सांप के साथ दोस्ताना व्यवहार भी रखते हैं. इंटरनेट पर ब्लैक किंग कोबरा (Black King Cobra) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें प्यासे नागराज को एक शख्स की बोतल से गट-गट करके पानी पीते हुए देखा जा सकता है.

काले रंग की बोतल से पानी पीते ब्लैक किंग कोबरा सांप के इस अद्भुत वीडियो को @TheFigen_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन लिखा है- अविश्वसनीय! आपको बता दें कि शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 7.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: साइकिल पर सवार होकर सड़क से गुजर रहा था शख्स, तभी झाड़ियों से निकलकर तेंदुए कर दिया उस पर अटैक… देखें VIDEO

बोतल से पानी पीते नागराज

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बोतल से नागराज को पानी पिला रहा है. काले रंग का विशालकाय किंग कोबरा बोतल में मुंह लगाकर गट-गट करके पानी पी रहा है. सांप जिस तरह से पानी पी रहा है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे कि उसे बहुत ज्यादा प्यास लगी है. यहां हैरत की बात तो यह है कि नागराज शख्स पर हमलावर होने के बजाय आराम से पानी पी रहे हैं, जबकि शख्स भी बेखौफ होकर सांप को पानी पिला रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *