Baby Panda Cute Video: पांडा (Panda) वैसे तो चीन (China) के मूल निवासी माने जाते हैं, लेकिन वो दुनिया के कई देशों में पाए जाते हैं. पांडा भले ही भालू की तरह दिखते हैं, लेकिन स्वभाव में ये उनकी तरह आक्रामक नहीं होते. ये जानवर स्वभाव से काफी शांत और आलसी होते हैं. इस जानवर की हरकतें इतनी क्यूट होती हैं कि लोग इनकी हर अदा पर प्यार लुटाते हैं. बेशक बड़े पांडा काफी प्यारे होते हैं, लेकिन बेबी पांडा (Baby Panda) की क्यूटनेस की बात ही निराली होती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर मां पांडा के साथ एक बेबी पांडा का क्यूट वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बेबी पांडा अचानक से छींकता है, जिससे उसकी मां बुरी तरह से घबराकर उछल पड़ती है. इस नजारे को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है.
इस मजेदार और मनमोहक वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है- बेबी पांडा छींकता है और अपनी मां को डराता है. आपको बता दें कि शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 569k व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जानी दुश्मन की तरह आपस में भिड़ गए दो जिराफ, गर्दन को घुमा-घुमाकर करने लगे एक-दूसरे की पिटाई
बेबी पांडा की छींक से घबराई मां
Baby panda sneezes and scares his mum 😂 pic.twitter.com/IsxAgZahJG
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 6, 2024
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्थान पर बेबी पांडा अपनी मां के साथ नजर आ रहा है. मां पांडा अपने बच्चे के पास ही बैठकर कुछ खा रही है, वो खाने में पूरी तरह से व्यस्त दिखाई दे रही होती है, लेकिन तभी अचानक से बेबी पांडा को छींक आ जाती है. बेबी पांडा जिस तरह से छींकता है, उससे मां पांडा बुरी तरह से घबरा जाती है और डर के मारे उछल पड़ती है.