Duck Video: यह बत्तख है या कोई मॉडल? ग्रुप के साथ चलते समय किया ऐसा रैंप वॉक कि फिदा हो गए लोग

Duck Viral Video: मॉडलिंग करने वाली अधिकांश मॉडल्स (Models) किसी इवेंट पर रैंप वॉक (Ramp Walk) करती हुई दिखाई देती हैं, रैंप वॉक पर उनकी मतवाली चाल और जलवा देखकर उनके चाहने वाले महदोश हो जाते हैं. इंसानों के लिए मॉडलिंग (Modeling) और रैंप वॉक करना बेहद आम बात है, लेकिन क्या पशु-पक्षियों पर मॉडलिंग की खुमारी देखी जा सकती है? इन दिनों एक मजेदार वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें बत्तख (Duck) पर न सिर्फ मॉडलिंग की खुमारी देखी जा सकती है, बल्कि वो अपना जलवा दिखाते हुए जबरदस्त अंदाज में रैंप वॉक करती हुई भी दिखाई दे रही है. बत्तख के रैंप वॉक के इस वीडियो को देख आप भी यही कहेंगे कि यह बत्तख है या कोई मॉडल?

अपने झुंड के साथ बत्तख बिल्कुल मॉडल की तरह चल रही है, जिसे देखने के बाद कोई उसकी तुलना मॉडल से कर रहा है तो कोई कह रहा है कि बत्तख पर मॉडलिंग की खुमारी छा गई है. इस वीडियो को @Fun_viral_vids नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 133.8k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा है- रैंप वॉक करती हुई बत्तख, जबकि दूसरे ने लिखा है- यह मिक जैगर की तरह चल रही है. यह भी पढ़ें: पार्टनर से जब नाराज हुई मादा पक्षी, Viral Video में देखें कैसे साथी ने की उसे मनाने की कोशिश

रैंप वॉक करती बत्तख

लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे इस वीडियो में बत्तखों का एक झुंड दिखाई दे रहा है, जो एक साथ चल रहा है. इन बत्तखों के झुंड में सबसे पीछे चल रही एक बत्तख अपने पंखों को फैलाकर मदमस्त अंदाज में चलने लगती है. बत्तख की चाल देखकर ऐसा लगता है, जैसे वो रैंप वॉक कर रही है. मॉडल की तरह चल रही बत्तख की चाल देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *