Female Bird Got Angry With Her Partner: कपल्स (Couples) के बीच छोटी-छोटी बात को लेकर झगड़ा होना बहुत ही आम बात है, कई बार महिलाएं किसी न किसी बात को लेकर अपने पार्टनर से नाराज हो जाती हैं. कभी-कभी तो वो इस कदर नाराज हो जाती हैं कि साथी से बात तक नहीं करती हैं, ऐसे में उन्हें मनाने के लिए उनके साथी को माफी मांगने से लेकर कई सारे जतन भी करने पड़ते हैं. इंसानों के बीच ऐसी चीजें देखना बेहद आम है, लेकिन क्या आपने कभी पक्षियों (Birds) के बीच ऐसा होते देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें मादा पक्षी (Female Bird) अपने नर साथी (Male Partner) से नाराज हो जाती है और अपनी नाराज साथी को पक्षी मनाने की पूरी कोशिश करता है.
इस मजेदार वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- ठीक है, वह अभी भी गुस्से में है. आपको बता दें कि इस खबर को लिखे जाने तक वीडियो को 5.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: Koala Viral Video: मां की थैली से सिर निकालकर बाहर झांकता नजर आया नन्हा कोआला, देखें मनमोहक वीडियो
नाराज साथी को मनाता नर पक्षी
Ok she's still angry. 😂😂 pic.twitter.com/rMU6M4OPAb
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 21, 2024
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मादा पक्षी अपने साथी से किसी बात पर नाराज है और वो उससे दूर जाकर बैठी है. नाराज पार्टनर को दूर जाते देख नर पक्षी भी उसके पीछे-पीछे जाता है, जब वो उसके पास पहुंचकर उसे मनाने की कोशिश करता है तो तेवर दिखाते हुए मादा पक्षी दूसरी डाली पर जा बैठती है. इसके बाद नर पक्षी भी उस डाली पर उसके करीब जाकर उसे मनाने की फिर से कोशिश करता है.