Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में जहां लोग तरह-तरह के रील्स देखना पसंद करते हैं तो वहीं एनिमल लवर्स (Animal Lovers) जानवरों से जुड़े रोमांचक वीडियो देखने में अपनी दिलचस्पी दिखाते हैं. एक तरफ जहां जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो वहीं जानवरों से जुड़े कई वीडियो ऐसे भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें देख चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. कई बार बेजुबान जानवर अपनी समझदारी और होशियारी दिखाकर लोगों को हैरत में डाल देते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेहद मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बकरी (Goat) को जबरदस्त छलांग लगाकर घोड़े (Horse) की पीठ पर सवार होते देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसे @AMAZlNGNATURE नामक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है- बकरी सटीक छलांग लगाती है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 49k लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: मां हथिनी के साथ टहलते समय नन्हे हाथी को सूझी शरारत, पानी में उतरकर करने लगा करने लगा मस्ती
घोड़े की पीठ पर सवार हुई बकरी
Goat calculates perfect jump 😂 pic.twitter.com/wnh4ayBZHC
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 10, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो में घोड़ा और बकरी नजर आ रहे हैं, घोड़ा खुद में मगन होकर खा रहा है और उसका ध्यान पीछे की तरफ बिल्कुल भी नहीं है. वहीं उसके पीछे खड़ी बकरी घोड़े की पीठ पर सवार होने के लिए पहले अच्छे से आंकलन करती है, फिर पीछे जाकर जबरदस्त अंदाज में सटीक छलांग लगाती है. बकरी छलांग लगाकर घोड़े की पीठ पर सवार हो जाती है. बकरी की इस समझदारी को देख लोग उससे काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं.