Viral Video: जब स्मार्टफोन (Smartwatch) और घड़ी (Watch) लोगों की पहुंच से दूर हुआ करती थी, तब लोग मुर्गे (Rooster) की बांग सुनकर सुबह जल्दी उठा करते थे, फिर धीरे-धीरे समय बदला और लोग घड़ी में अलार्म लगाकर सोने लगे, ताकि सुबह समय पर उनकी नींद खुल सके. हालांकि आज के इस मॉडर्न दौर में अधिकांश लोगों के पास स्मार्टफोन है और समय पर उठने के लिए लोग अपने स्मार्टफोन में अलार्म (Alarm) सेट करके सोते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मुर्गा न सिर्फ शख्स के बिस्तर पर पहुंच जाता है, बल्कि उसके सिरहाने जाकर जोर-जोर से बांग देने लगाता है. बांग देकर शख्स को जगाने की कोशिश करते हुए मुर्गे को देख लोगों ने इसे जागने के लिए नेचुरल अलार्म सर्विस (Natural Alarm Service) बताया है.
शख्स के सिर पर सवार होकर बांग देते इस मुर्गे के वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है- अब तक का सबसे अच्छा अलार्म. 8 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 769.7k व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपनी सूंड का इस्तेमाल कैसे करें? इस कला को सीखने की कोशिश करते नन्हे हाथी का वीडियो हुआ वायरल
अब तक का सबसे अच्छा अलार्म
Best alarm ever..🐓⏰😅🔊🆙 pic.twitter.com/bpLpvGmk1Q
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) February 8, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मुर्गा नजर आ रहा है, जो पहले बिस्तर के नीचे दिखाई देता है, फिर वो बिस्तर पर चढ़ जाता है. बिस्तर पर चढ़ने के बाद मुर्गा सीधे गहरी नींद में सो रहे शख्स के सिरहाने पहुंचता है और जोर-जोर से बांग देने लगता है, ताकि उसकी बांग से शख्स जाग जाए. यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और इसे नेचुरल अलार्म सर्विस बता रहे हैं.