सामने थे कई खूंखार मगरमच्छ, फिर भी उनके सामने से निडर होकर गुजरा दरियाई घोड़ा, देखें Viral Video

Hippopotamus Viral Video: जंगल की दुनिया इंसानों की दुनिया से बिल्कुल अलग होती है, क्योंकि यहां रहने वाला हर जानवर इसी फिराक में लगा रहता है कि कैसे उसके हाथ कोई शिकार आ जाए और वो उसका काम तमाम कर दे. जंगल में वैसे तो तमाम तरह के जानवर रहते हैं, लेकिन शेर, बाघ और तेंदुए जैसे खूंखार शिकारी जानवर ही अपनी ताकत के दम पर पूरे जंगल में राज करते हैं. उसी तरह से पानी में रहने वाला मगरमच्छ (Crocodile) भी पानी का बादशाह माना जाता है, जो पानी के आसपान आने वाले दूसरे जीवों का काल बनकर उन्हें मौत के घाट उतारने की क्षमता रखता है, इसलिए उसे पानी का दैत्य भी कहा जाता है. ऐसे में एक हैरान करने वाला वीडियो (Video) सामने आया है, जिसमें एक दरियाई घोड़ा (Hippopotamus) कई खूंखार मगरमच्छों के सामने से निडर होकर गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है.

इस रोमांचक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @InsaneRealitys नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 6.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- रिस्क है तो इश्क है, जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ये जंगल की दुनिया भी एकदम अलग है. वहीं तीसरे ने लिखा है- हर कोई किसी साइको को देखकर उसे पहचान लेता है. यह भी पढ़ें: साइकिल पर सवार होकर सड़क से गुजर रहा था शख्स, तभी झाड़ियों से निकलकर तेंदुए कर दिया उस पर अटैक… देखें VIDEO

मगरमच्छों के सामने से गुजरा दरियाई घोड़ा

करीब एक मिनट के इस वायरल वीडियो की शुरुआत में कुछ मगरमच्छ पानी के किनारे आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके पास ही एक दरियाई घोड़ा दिखाई दे रहा है, जो मगरमच्छों को देखते ही वहां कुछ पल के लिए ठहरकर स्थिति का जायजा लेने लगता है. हालात को बारीकी से समझने के बाद दरियाई घोड़ा हिम्मत दिखाता है और निडर होकर इन खूंखार मगरमच्छों के सामने से गुजरने लगता है. मगरमच्छ भी दरियाई घोड़े को छेड़ने की हिम्मत नहीं करते हैं और यह जानवर आराम से उनके सामने से होते हुए पानी में चला जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *