Baby Gorilla Viral Video: चाहे इंसान के बच्चे हों या जानवर के, जन्म के बाद वो अपनी मां को छूकर उसके ममता भरे स्पर्श का अनुभव करते हैं, जबकि पिता भी अपने बच्चे को पहली बार देखकर खुशी से फूले नहीं समाता है. जब पिता अपने बच्चे को पहली बार अपनी गोद में लेता है तो जैसे उसे एक पल में सारे जहां की खुशियां मिल जाती है. पहली बार अपने माता-पिता को देखकर बच्चा भी उनके स्पर्श को महसूस करता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो (Viral Video) लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, जिसमें जन्म के बाद एक नन्हा गोरिल्ला (Baby Gorilla) जब अपने पिता से पहली बार मिलता है तो उसके करीब जाकर कुछ ऐसा करता है, जिसे देख आप अपना दिल हार जाएंगे.
इस मनमोहक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा है- बेबी गोरिल्ला पहली बार अपने पिता से मिलता है. शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इसे 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और यह नजारा सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: Koala Viral Video: मां की थैली से सिर निकालकर बाहर झांकता नजर आया नन्हा कोआला, देखें मनमोहक वीडियो
अपने पिता से पहली बार मिला बेबी गोरिल्ला
Baby gorilla meets its daddy for the first time pic.twitter.com/QdGXCfO45K
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 27, 2024
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नन्हा गोरिल्ला अपने पिता के साथ नजर आ रहा है. यह बेबी गोरिल्ला जन्म के बाद पहली बार अपने पिता से मिल रहा है और पिता को देखकर वो उसके करीब जाता है. बच्चा धीरे-धीरे अपने पिता के करीब पहुंचकर पहले उसे घूरता है, फिर उसके चेहरे को छूता है. बच्चा जिस तरह से अपने नन्हे हाथों से पिता के चेहरे को छूकर अपना रिएक्शन देता है, वो वाकई देखने लायक है.