VIDEO: यह बच्चा है या कोई एलियन? महिला ने दिया ऐसे बच्चे को जन्म, जिसे देख उड़ गए सबके होश

Baby Looks Like an Alien: दुनिया में जब भी एक महिला अपने बच्चे (Child) को जन्म देती है तो यह उसके लिए उसकी ज़िंदगी का सबसे खास लम्हा होता है. एक मां अपने बच्चे से सबसे ज्यादा प्यार करती है, इसलिए जब कभी उसके बच्चे पर कोई आंच आती है तो वो अपनी संतान के लिए मां अपनी जान की बाजी तक लगा देती है. हालांकि एक मां उस वक्त बुरी तरह से टूट जाती है, जब उसे पता चलता है कि उसके बच्चे को ऐसी बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें एक महिला ने एलियन (Alien) की तरह दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है. इस बच्चे को देखकर एक पल के लिए आपको भी यही लगेगा कि यह इंसान का नहीं, बल्कि किसी एलियन का बच्चा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर kbkonline नाम के अकाउंट से शेयर किया गया यह वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नवजात बच्चा अजीबो-गरीब बर्थ डिफेक्ट के साथ पैदा हुआ है. यह बच्चा देखने में बिल्कुल एलियन की तरह नज़र आ रहा है. उसके चेहरे से लेकर पूरा शरीर सफेद रंग पड़ गया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे कि उसकी स्किन सीमेंट से बनी है. इसके साथ ही उसकी बॉडी पर कई सारे क्रैक्स दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: स्कूटर पर शान से निकली मूषकराज की सवारी, चूहे का शानदार स्वैग जीत लेगा आपका दिल (Watch Viral Video)

एलियन की तरह दिखने वाला बच्चा

बच्चे की आंखें और मुंह लाल रंग के दिखाई दे रहे हैं. एलियन की तरह दिखने वाला यह बच्चा ना तो अपना मुंह पूरी तरह से बंद कर पा रहा है और ना ही वो अपनी आंखें ठीक से खोल पा रहा है. बताया जा रहा है कि यह बच्चा Harlequin ichthyosis नामक आनुवांशिक बीमारी के साथ पैदा हुआ है. इस बीमारी से पीड़ित होने पर स्किन बुरी तरह से प्रभावित होती है. शरीर का ज्यादातर हिस्सा मोटी और सख्त त्वचा से ढका होता है. हैरत की बात तो यह है कि इस बीमारी का कोई इलाज मौजूद नहीं है.