Baby Tastes Ice Cream For The First Time: नन्हे बच्चों को आइस्क्रीम (Ice Cream) और चॉकलेट (Chocolate) इतना पसंद होता है कि वो उसे खाने की जिद करने लगते हैं. इन चीजों से बच्चों को दूर रख पाना उनके माता-पिता के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है. खासकर, जब पहली बार बच्चा किसी चीज का स्वाद चखता है तो उसका रिएक्शन देखने लायक होता है. बच्चे को अगर स्वाद पसंद आता है तो उसका रिएक्शन मजेदार होता है और इसी कड़ी में एक छोटी सी बच्ची (Baby) का वीडियो (Viral Video) तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, जिसमें नन्ही सी बच्ची पहली बार आइस्क्रीम का स्वाद चखती है और उसके बाद वो जिस तरह का रिएक्शन देती है, उसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
इस मनमोहक वीडियो को @TheFigen_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- बच्ची पहली बार आइस्क्रीम खा रही है. शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जन्म के बाद अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करता दिखा नवजात हाथी, क्यूटनेस देख बन जाएगा आपका दिन
बच्ची ने पहली बार चखा आइसक्रीम
Baby eating ice cream for the first time. 🤗pic.twitter.com/Oallr4UjkV
— Figen (@TheFigen_) February 16, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची को पहली बार आइस्क्रीम का स्वाद चखाया जा रहा है. बच्ची मुस्कुराती हुई आइस्क्रीम चखती है और जैसे ही उसकी जुबान पर आइस्क्रीम का स्वाद आता है, वो न सिर्फ जबरदस्त रिएक्शन देती है, बल्कि उस आइस्क्रीम को झट से पकड़कर अपने मुंह में डाल लेती है. स्वाद चखने के बाद जिस तरह से बच्ची आइस्क्रीम पर टूट पड़ती है, वो देखने लायक है. इस नजारे को देखकर यकीनन आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान आ गई होगी.