Baby Penguin Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में दुनिया में पाए जानेवाले दुर्लभ जीवों से जुड़े वीडियो बड़ी ही आसानी से देखने को मिल जाते हैं. वन्यजीव प्रेमी जानवरों (Wildlife Animals) से जुड़े रोमांचक वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं, विभिन्न जानवरों से जुड़े तमाम वीडियोज के बीच इन दिनों पेंगुइन (Penguin) से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मां पेंगुइन (Mother Penguin) तेजी से आगे चल रही है, जबकि नन्हा पेंगुइन (Baby Penguin) अपने छोटे-छोटे कदमों से अपनी मां के पीछे-पीछे चलता हुआ नजर आ रहा है. मां के पीछे-पीछे चलते बेबी पेंगुइन की क्यूटनेस को देख लोग उस पर अपना दिल हार रहे हैं और यह वीडियों लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
इस मनमोहक वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- मां, मेरे लिए रुको, मेरे पैर छोटे हैं. शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और यह लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जन्म के बाद अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करता दिखा नवजात हाथी, क्यूटनेस देख बन जाएगा आपका दिन
मां के पीछे चलता नन्हा पेंगुइन
Mom, wait for me, I've got little legs. pic.twitter.com/QwzJbuQiSG
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 15, 2024
वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से बेबी पेंगुइन अपनी मां के पीछे-पीछे अपने नन्हे-नन्हे कदमों से चल रहा है. इस दौरान उसकी क्यूटनेस देखते ही बनती है. आपको बता दें कि पेंगुइन जलीय समूह के उड़ने में असमर्थ पक्षी हैं, जो सिर्फ दक्षिणी गोलार्ध खासकर अंटार्कटिक में पाए जाते हैं. पानी में जीवन के लिए अत्यधिक अनुकूलित पेंगुइन काले और सफेद रंग के बालों वाला पक्षी है. पानी में तैराकी करते हुए पेंगुइन छोटी मछलियों, स्क्विड और अन्य जलीय जंतुओं को अपना आहार बनाते हैं.