Viral Video: जानी दुश्मन की तरह आपस में भिड़ गए दो जिराफ, गर्दन को घुमा-घुमाकर करने लगे एक-दूसरे की पिटाई

Giraffe Fight Viral Video: जंगल की दुनिया का अपना अलग ही नियम होता है, यहां शिकारी जानवर अक्सर अपने शिकार की तलाश में जुटे रहते हैं, जबकि कई बार दो विपरित स्वभाव वाले जानवरों के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिलती है. उधर, कई बार एक ही प्रजाति के दो जानवरों को जानी दुश्मन की तरह एक-दूसरे से लड़ते हुए भी देखा जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर दो जिराफ की लड़ाई (Giraffe Fight) का वीडियो (Viral Video) तहलका मचा रहा है, जिसमें दो जिराफ जानी दुश्मन की तरह न सिर्फ भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, बल्कि वो अपनी लंबी गर्दन को घुमा-घुमाकर एक-दूसरे की पिटाई भी कर रहे हैं. दोनों इस रोमांचक लड़ाई के वीडियो को देख आप भी हैरान हो जाएंगे.

इस वीडियो को @talhathebhatti नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 37.6k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जिराफ कैसे लड़ते हैं. इस लड़ाई को देखकर लोगों ने अपनी-अपनी राय भी रखी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह प्रफुल्लित करने वाला, लेकिन डरावना है, वे इतने गंभीर नहीं लग रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ये क्या हो गया? यह भी पढ़ें: स्कूटर पर शान से निकली मूषकराज की सवारी, चूहे का शानदार स्वैग जीत लेगा आपका दिल (Watch Viral Video)

आपस में लड़ते दो जिराफ

आपको बता दें कि जिराफ अपनी लंबी गर्दन, लंबी टांगे और लंबी जीभ के लिए जाने जाते हैं. आमतौर पर जिराफ शर्मीले स्वभाव के होते हैं, लेकिन अगर उन्हें छेड़ा जाए तो वो काफी खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. अब वायरल हो रहे इस वीडियो में ही देख लीजिए कि किस तरह से दो जिराफ का आमना-सामना होता है तो वो जानी दुश्मन की तरह एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं. दोनों जिराफ अपनी लंबी गर्दन से एक-दूसरे पर हमला करते हैं और जमकर एक-दूसरे की पिटाई करते हैं.